0

कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल के मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच – India TV Hindi

कितने बजे से शुरू होंगे आईपीएल के मुकाबले, नोट कीजिए टाइम नहीं तो छूट जाएगा मैच – India TV Hindi

Image Source : PTI
विराट कोहली

आईपीएल 2025 के रंगारंग आगाज की तैयारी बीसीसीआई ने पूरी कर ली है। 22 मार्च को जब पहला मैच होगा तो उससे पहले कुछ प्रोग्राम होंगे और शाम को मुकाबला होगा। पहले दिन केवल एक ही मैच है, लेकिन दूसरे ​ही दिन डबल हेडर होगा, जब दो मैच खेले जाएंगे। यानी पहले दो ही दिन में तीन मैच होंगे और कुल छह टीमें अपने अपने मैच खेल चुकी होंगी। इस बीच आईपीएल मैच का टाइम भी आपको जानना चाहिए। आईपीएल मैच कितने बजे से शुरू होगा, इससे पहले टॉस कब होगा, ये आपको पता होना चाहिए, नहीं तो मैच छूट भी सकता है। इसका विशेष ख्याल रखिएगा। 

आईपीएल मैच साढ़े सात बजे से होंगे शुरू, सात बजे होगा टॉस

22 मार्च को आईपीएल में पहला मैच अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर और रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के बीच होगा। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। पहले दिन चुंकि कुछ प्रोग्राम भी होंगे, ताकि माहौल बनाया जा सके, इसलिए आयोजन भी पहले ही शुरू हो जाएगा। इस बीच अगर मैच के टाइम की बात करें तो मुकाबला शाम को ठीक साढ़े सात बजे से शुरू हो जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी सात बजे टॉस होगा। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि पहले दिन कुछ प्रोग्राम होंगे, इसलिए हो सकता है कि कुछ मिनट की देरी हो जाए, लेकिन पूरी कोशिश होगी कि समय पर ही टॉस हो और उसके बाद साढ़े सात बजे से मैच शुरू हो जाए। 

आईपीएल में दिन के मैच साढ़े तीन बजे से होंगे शुरू

शाम को होने वाले सभी मैचों की टाइमिंग यही रहेगी। यानी सात बजे टॉस और साढ़े सात बजे पहली बॉल फेंक दी जाएगी। इन मैचों में टाइमिंग का विशेष ख्याल रखा जाता है, इसलिए आप भी इसका ध्यान रखें। अगर जरा भी देरी हुई तो मैच आपसे छूट जाएगा। इस बीच अगर दिन के मैच की बात की जाए, जो रविवार को खेला जाएगा। उस दिन पहले मैच के लिए दोपहर तीन बजे टॉस होगा और ठीक साढ़े तीन बजे से मैच शुरू हो जाएगा। यानी रविवार को जब तक दूसरा मैच शुरू हो, कोशिश होगी कि पहला मैच खत्म हो चुका हो। हालांकि इसके बाद भी कभी कभार ऐसा भी होता है कि कुछ मिनट के लिए दो मैच एक साथ चल रहे होते हैं। इससे पहले भी ऐसा कई बार देखने के लिए मिलता रहा है। 

पहले दो दिन में होंगे तीन मुकाबले

पहले दिन पहला मैच जहां केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरे दिन यानी 23 मार्च को दिन में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने सामने होंगी। इस बार भी एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस होंगे, वहीं राजस्थान की कमान फिर से संजू सैमसन के ही हाथ में रहने वाली है। उसी दिन शाम को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबइ इंडियंस के बीच मुकाबला होगा। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड हैं, वहीं वैसे तो मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं, लेकिन वे पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में एमआई की कमान किसे दी जाती है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव इसके दावेदार हैं। 

यह भी पढ़ें 

आईपीएल 2025 में अजीब इत्तेफाक, क्या ये टीम फिर से खेल जाएगी फाइनल!

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#कतन #बज #स #शर #हग #आईपएल #क #मकबल #नट #कजए #टइम #नह #त #छट #जएग #मच #India #Hindi