Kim Jong Un Banned Hot Dogs in North Korea: नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन ने अब अपने देश में खाने-पीने पर भी रोक लगाना शुरू कर दिया है। किम जोंग उन ने अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। किम ने देश में हॉट डॉग खाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव को खत्म करने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। अब अगर कोई शख्स हॉट डॉग पकाते या बेचते हुए पकड़ा जाता है तो उसे देश के कुख्यात श्रम शिविरों में सजा भुगतनी पड़ सकती है।
सॉसेज पर भी बैन
नॉर्थ कोरिया के लीडर ने हॉट डॉग के अलावा सॉसेज पर भी बैन लगा दिया है। जबकि, नॉर्थ कोरिया आलम यह है कि स्थानीय लोग गलियों में और सड़क के किनारे इसे बेचते हैं और लोग बड़े चाव से खाते हैं। किम के नए फरमान के बाद अब ऐसा नहीं होगा। लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि अब वो सॉसेज और हॉट डॉग बनाना, खरीदना और बेचना बंद कर दें।
नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन
होगी सख्त कार्रवाई
दरअसल, उत्तर कोरिया के लोग तीखा नूडल सूप बड़े चाव से खाते हैं जिसमें हॉट डॉग का इस्तेमाल होता है। इस डिश को Budae-jjigae कहा जाता है जो 2017 में दक्षिण कोरिया से नॉर्थ कोरिया आई थी। किम के नए फरमान के बाद प्रशासन की लोगों पर पैनी निगाह है और अब हॉट डॉग की बिक्री बैन हो गई है। बाजार में यह नहीं मिल रहा है। पुलिस और मार्केट प्रशासन की तरफ से साफ कहा गया है कि अगर कोई भी इसे बेचते हुए, खाते हुए, पकाते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
तलाक लेने पर मिलेगी सजा
हॉट डॉग पर बैन से इतर किम जोंग उन ने कपल्स को तलाक के प्रति भी आगाह किया है। किम ने कहा है कि अगर कोई जोड़ा तलाक लेने का प्लान करता है तो उसे श्रम शिविरों में भेज दिया जाएगा। नॉर्थ कोरिया में तलाक को अपराध माना जाता है। बताया जा रहा है कि वहां तलाक लेने वालों को कम से कम 6 महीने की जेल हो सकती है।
यह भी पढ़ें:
ईरान ने इटली की पत्रकार सेसिलिया को किया रिहा, जानें क्यों किया गया था गिरफ्तार
साल बदल गया लेकिन नहीं बदला पाकिस्तान का हाल, इस वायरस ने कर रखा है बेहाल
Latest World News
Source link
#कम #जग #उन #क #गजब #फरमन #हट #डग #खय #त #आएग #शमत #तलक #लन #पर #मलग #सज #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/kim-jong-un-banned-hot-dogs-in-north-korea-also-punishment-for-divorce-2025-01-08-1103884