सियोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को अब खुला समर्थन दे दिया है। इससे अमेरिका से लेकर नाटो तक खलबली मच गई है। उत्तर कोरिया पर इससे पहले अपने 10 हजार सैनिकों को रूस के समर्थन में युद्ध लड़ने के लिए यूक्रेन भेजने का आरोप लगा था। साथ ही रूस को हथियार सप्लाई करने का भी आरोप है। बता दें कि रूस के रक्षामंत्री इन दिनों उत्तर कोरिया में हैं। किम जोंग उन ने रूस के रक्षा प्रमुख से मुलाकात के दौरान कहा कि उनका देश यूक्रेन में जारी युद्ध में रूस का ‘‘हमेशा समर्थन’’ करेगा।
किम जोंग के इस ऐलान ने यूक्रेन समेत पश्चिम को भी चिंता में डाल दिया है। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी देते बताया कि रूस के रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव के नेतृत्व में रूसी सैन्य प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उत्तर कोरिया पहुंचा। उत्तर कोरिया ने पिछले महीने रूस में हजारों सैन्यबल भेजे थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच मजबूत हो रहे सहयोग को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंता बढ़ने के बीच रूसी रक्षा मंत्री ने यह यात्रा की है।
उत्तर कोरिया यूक्रेन पर रूस के हमले का समर्थन करने वाला इकलौता देश
आधिकारिक ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ (केसीएनए) ने बताया कि किम और बेलौसोव शुक्रवार की बैठक में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के संदर्भ में तेजी से बदलते माहौल के मद्देनजर रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने और प्रत्येक देश की संप्रभुता, सुरक्षा संबंधी हितों एवं अंतरराष्ट्रीय न्याय की रक्षा करने पर ‘‘संतोषजनक रूप से सहमत’’ हुए। केसीएनए के अनुसार, किम ने कहा कि उत्तर कोरिया ‘‘साम्राज्यवादियों के आधिपत्य स्थापित करने के प्रयासों से रूस की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की रूसी संघ की नीति का हमेशा समर्थन करेगा।’’ उत्तर कोरिया ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का समर्थन किया है। (भाषा)
यह भी पढ़ें
ब्रिटेन की संसद देगी मरने का अधिकार, लोग भी समर्थन में आ गए सड़क पर; जानें क्या है ये बिल
Latest World News
Source link
#कम #जग #उन #न #यकरन #क #खलफ #यदध #म #रस #क #द #दय #खल #समरथन #NATOUS #चतत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/asia/russia-ukraine-war-kim-jong-un-gave-open-support-to-russia-war-against-ukraine-tension-nato-and-usa-2024-11-30-1094515