0

कियोस्क संचालक से 17 हजार का फ्रॉड: ऑनलाइन भिजवाए 35 हजार रुपए, 17 हजार के नकली नोट थमा गया – Guna News

मधुसुदनगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

जिले के मधुसुदनगढ़ इलाके में एक युवक को नकली नोट थमाकर ठगी का मामला सामने आया है। कियोस्क संचालक जब ATM में पैसे जमा करने पहुंचा, तो नोट मशीन में ही फंस गए। बैंक वालों ने आकर चेक किया, तो वो सभी नोट नकली निकले। युवक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी

.

दरअसल, घटना 20 अप्रैल 2024 की है। मधुसुदनगढ़ के रहने वाले रवि विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह बांके बिहारी मंदिर के पास ऑनलाइन दुकान चलाते हैं। 20 अप्रैल को शाम करीब 5:25 बजे उनकी दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति आया। उसने कहा कि उसे अर्जेंट पैसे भेजने हैं, क्योंकि उसका कोई रिश्तेदार गुना अस्पताल में भर्ती है। उसने रवि को 35 हजार रुपए नकद दिए। यह सभी 200-200 रुपए के नोट थे।

उस व्यक्ति ने एक मोबाइल नंबर दिया और रवि से उस पर पैसे भेजने का बोला। रवि ने पहले एक रुपए का ट्रांजेक्शन करके नंबर की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने फोन-पे के जरिए दिए गए नंबर पर पूरे 35 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए।

ATM डिपॉजिट मशीन में फंस गए नोट

रवि ने वह पैसे अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए एटीएम का उपयोग किया, लेकिन एटीएम मशीन में जमा प्रक्रिया के दौरान 17 हजार रुपए के 200-200 रुपए के 85 नोट मशीन में फंस गए। मशीन से पैसे नहीं निकलने पर रवि ने बैंक शाखा में आवेदन देकर इस समस्या की जानकारी दी। 22 अप्रैल को बैंक कर्मचारियों ने बताया कि जो नोट मशीन में फंसे थे, वे सभी नकली हैं।

पुलिस ने युवक से की पूछताछ

थाना प्रभारी संदीप यादव के अनुसार मामले की जांच के दौरान रवि और हरी सिंह अहिरवार नामक व्यक्ति से पूछताछ की गई। हरी सिंह ने बयान दिया कि 20 अप्रैल को एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी दुकान पर आकर उसका मोबाइल नंबर लिया और थोड़ी देर बाद फोन-पे के जरिए 35 हजार रुपए भेजे। उसने 25 हजार रुपए अपनी दुकान से और 10 हजार रुपए राधा ऑनलाइन दुकान से निकालकर अज्ञात व्यक्ति को दिए।

पुलिस ने पीएसटीएन डेटा और अन्य साक्ष्यों के आधार पर यह पाया कि दो अज्ञात व्यक्ति, जिनमें से एक रवि की दुकान पर और दूसरा गुना में मौजूद था, एक-दूसरे से संपर्क में थे। उन्होंने योजना बनाकर असली और नकली नोटों को मिलाकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने बुधवार को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ फ्रॉड सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fguna%2Fnews%2F17-thousand-fraud-from-kiosk-operator-134033002.html
#कयसक #सचलक #स #हजर #क #फरड #ऑनलइन #भजवए #हजर #रपए #हजर #क #नकल #नट #थम #गय #Guna #News