28 मिनट पहलेलेखक: किरण जैन
- कॉपी लिंक
एक्टर सिद्धांत गुप्ता ने वेब सीरीज ‘ब्लैक वारंट’ में सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाया है। इस सीरीज में उनके अपराधों को तिहाड़ जेल के पूर्व जेलर सुनील गुप्ता की गवाही के जरिए दिखाया गया है।
हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में, सिद्धांत ने शोभराज का किरदार निभाने के अपने एक्सपीरियंस और इसकी चुनौतियों पर चर्चा की। साथ ही, लेखक सत्यांशु सिंह और डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने भी अपने अनुभव शेयर किए।
चार्ल्स शोभराज को समझना एक अलग ही सफर था
सिद्धांत गुप्ता ने बताया कि इस रोल में उतरना उनके लिए आसान नहीं था। उन्होंने कहा, ‘सबसे बड़ी बात यह थी कि कोई इंसान इतने बड़े अपराध करने के बाद भी नॉर्मल कैसे रह सकता है? मैंने किताबें पढ़ीं और यह समझने की कोशिश की कि ऐसे लोग अपने कामों को कैसे सही ठहराते हैं। धीरे-धीरे मुझे लगा कि मैं उसकी सोच को समझने लगा हूं, और फिर यह किरदार निभाना मेरे लिए आसान हो गया।’
रोल में खो जाने का अनुभव
सिद्धांत ने यह भी बताया कि शूटिंग के दौरान वह इस किरदार में इतने गहरे उतर गए थे कि कई बार घर लौटने के बाद भी चार्ल्स शोभराज का असर उनके दिमाग पर बना रहता था। उन्होंने कहा, ‘कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं। उसकी पर्सनालिटी और तरीका बहुत कॉम्प्लेक्स था, लेकिन जब चीजें समझ में आईं, तो सब कुछ अपने आप फ्लो होने लगा। यह थोड़ा डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस था।’
लेखक सत्यांशु सिंह का नजरिया
लेखक सत्यांशु सिंह ने स्क्रिप्ट और चार्ल्स शोभराज को लिखने के अपने प्रोसेस के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘चार्ल्स शोभराज जैसे इंसान को समझना और उसकी हरकतों को पर्दे पर सही ढंग से दिखाना एक बड़ा चैलेंज था। उसके अंदर एक क्रिमिनल माइंड के साथ-साथ एक अलग सा चार्म भी था। स्क्रिप्ट लिखते वक्त इसे बैलेंस करना आसान नहीं था।’
डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने की तारीफ
डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने सिद्धांत की परफॉर्मेंस को लेकर कहा, ‘सिद्धांत इस रोल में पूरी तरह डूब गए थे। सेट के बाहर भी वह चार्ल्स शोभराज की तरह बिहेव करते थे। उनकी मेहनत और डेडिकेशन ने ही इस किरदार को इतना असली बना दिया।’
Source link
#कलर #चरलस #शभरज #क #करदर #नभन #डरवन #लकन #दलचसप #एकसपरयस #एकटर #सदधत #गपत #बल #कई #बर #ऐस #लग #जस #म #खद #उसक #तरह #सचन #लग #ह
2025-01-22 06:25:25
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fplaying-the-role-of-killer-charles-sobhraj-was-a-scary-but-interesting-experience-134337055.html