0

किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: नाबालिग आरोपी बहला-फुसला कर दतिया से यूपी ले गया; कमरे में बंधक बनाकर रखा – datia News

दतिया जिले के सेवढ़ा कस्बे में रहने वाली एक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग आरोपी किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ उत्तर प्रदेश के चिरगांव ले गया। वहां उसने किशोरों को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और घटना को अंजाम दिया। गुरुवार को

.

टीआई धवल सिंह ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और यूपी का रहने वाला है] जो किशोरी का रिश्तेदार है। आरोपी अक्सर किशोरी के घर आता-जाता रहता था। 18 दिसंबर की दोपहर आरोपी किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ चिरगांव ले गया। जहां उसने अपने किसी परिचित के यहां किशोरी को कमरे में बंधक बनाया और दुष्कर्म किया।

अगले दिन 19 दिसंबर की शाम किशोरी को सेवढ़ा छोड़कर भाग गया। किशोरी ने सारी बात परिजनों को बताई और थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

#कशर #क #बधक #बनकर #कय #दषकरम #नबलग #आरप #बहलफसल #कर #दतय #स #यप #ल #गय #कमर #म #बधक #बनकर #रख #datia #News
#कशर #क #बधक #बनकर #कय #दषकरम #नबलग #आरप #बहलफसल #कर #दतय #स #यप #ल #गय #कमर #म #बधक #बनकर #रख #datia #News

Source link