राज्य शासन ने सोमवार रात IAS के तबादलों की सूची जारी की है। इसमें कई जिलों के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के पदों में बदलाव किया गया है। गुना जिले के कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उनकी जगह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी किशोर कुमार
.
किशोर कान्याल वर्तमान में श्योपुर जिले के कलेक्टर हैं। इससे पहले वे शाजापुर और श्योपुर में भी कलेक्टर रह चुके हैं। किशोर कान्याल अपनी सख्त कार्यशैली और कुछ विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं।
डॉ. सतेंद्र सिंह को भोपाल भेजा गया
गुना के वर्तमान कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह का तबादला भोपाल किया गया है। उन्हें को-ऑपरेटिव डेयरी फाउंडेशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है। गुना जिला पंचायत CEO प्रथम कौशिक को भी पद से हटाकर नई जिम्मेदारी दी गई है।
ड्राइवर से बोले थे – औकात दिखा दूंगा
बता दें कि IAS किशोर कुमार कान्याल को गुना का कलेक्टर बनाया गया है। यह अधिकारी कुछ अच्छी बातों तो कुछ विवादित बयानों को लेकर पिछले कुछ वर्षों में काफी चर्चित रहे हैं। जनवरी महीने में किशोर कान्याल शाजापुर कलेक्टर थे। उस समय उन्होंने ट्रक ड्राइवर से अभद्र भाषा में बात करते हुए ‘तुम्हारी औकात क्या है’ कह दिया था। वीडियो वायरल हो गया और वह चर्चा में आ गए थे। ट्रक ड्राइवर्स के साथ मीटिंग में एक ड्राइवर उनकी बात बार-बार काट रहा था। इस पर शाजापुर के कलेक्टर रहे किशोर कान्याल ने ट्रक ड्राइवर को ‘औकात’ दिखाई तो ड्राइवर ने उन्हें जवाब दे दिया। मामला हाईकमान तक पहुंचा तो सीएम गुस्सा हो गए और दूसरे दिन कान्याल को मंत्रालय बुला लिया गया। इस तरह कलेक्टरी चली गई।
#कशर #कनयल #क #गन #क #कलकटर #नयकत #कय #गय #वरतमन #कलकटर #सतदर #सह #हग #डयर #फउडशन #क #जल #पचयत #CEO #क #भ #तबदल #Guna #News
#कशर #कनयल #क #गन #क #कलकटर #नयकत #कय #गय #वरतमन #कलकटर #सतदर #सह #हग #डयर #फउडशन #क #जल #पचयत #CEO #क #भ #तबदल #Guna #News
Source link