मध्य प्रदेश में किसानों को धान और गेहूं का वादा किया गया समर्थन मूल्य नहीं मिलने के विरोध में कांग्रेस ने मंडला के बिछिया क्षेत्र के ग्राम मांद में बड़ा आंदोलन किया। इस आंदोलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत
.
बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा ने बताया कि भाजपा सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए और गेहूं का 2700 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के 13 महीने बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस दिसंबर 2024 से किसान न्याय अभियान चला रही है।
इस अभियान के पहले चरण में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। दूसरे चरण में कार्यकर्ताओं ने धान खरीदी केंद्रों पर जाकर किसानों को पैम्फलेट बांटे और गांव-गांव जाकर करीब 30 हजार किसानों से न्याय अधिकार पत्र भरवाए। ये सभी पत्र कांग्रेस नेताओं के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाए जाएंगे।
यह पहला मौका है जब मंडला में इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस के दिग्गज नेता एकजुट होकर पहुंचे हैं। कांग्रेस ने इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं और पार्टी का कहना है कि वह सड़क से लेकर विधानसभा तक किसानों के हक की लड़ाई लड़ेगी।
#कसन #क #नह #मल #वद #क #मतबक #समरथन #मलय #मडल #म #कगरस #क #बड #परदरशन #हजर #कसन #क #नयय #अधकर #पतर #सप #Mandla #News
#कसन #क #नह #मल #वद #क #मतबक #समरथन #मलय #मडल #म #कगरस #क #बड #परदरशन #हजर #कसन #क #नयय #अधकर #पतर #सप #Mandla #News
Source link