श्योपुर जिले में नीमच और अर्रोदरी गांव के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना से रोड बनाई जा रही है। यहां के गांव वालों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क बनाते समय पानी निकासी के लिए पुलिया का निर्माण नहीं कराया। ऐसे में खेतों का पानी नहीं निकल पा रहा है। पानी भर
.
किसानों का आरोप है कि 8 महीने से खेतों के बीच सड़क बनाई जा रही है। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं करने से 50 से ज्यादा किसानों के खेत डूब गए हैं।
किसानों की मानें वह पंचायत से लेकर पटवारी, तहसीलदार के अलावा कलेक्टर को भी जनसुनवाई में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने फिर से कलेक्टर से शिकायत की है। कलेक्टर ने शिकायत को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को फॉरवर्ड कर दिया है। किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
#कसन #न #क #शयपर #कलकटर #स #शकयत #कह #सड़क #बन #रह #ठकदर #न #पन #नकलन #क #लए #पलय #नह #बनई #बरबद #ह #रह #फसल #Sheopur #News
#कसन #न #क #शयपर #कलकटर #स #शकयत #कह #सड़क #बन #रह #ठकदर #न #पन #नकलन #क #लए #पलय #नह #बनई #बरबद #ह #रह #फसल #Sheopur #News
Source link