बालाघाट जिले में खारा सोसायटी को धान खरीदी केन्द्र बनाया गया है। यहां धान को बारदाने में पलटाने के नाम पर किसानों से प्रति बोरी 7 से 8 रुपए लिए जा रहे थे। इसकी शिकायत के बाद किसान गर्जना संगठन अध्यक्ष अरविंद चौधरी केन्द्र पहुंचे थे। इसका वीडियो सामने
.
दरअसल, जिले में किसान, सरकार से चुनावी वादे के अनुसार 31 सौ रुपए समर्थन मूल्य पर धान खरीदने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इसके कारण किसान धान विक्रय केन्द्र नहीं पहुंच रहे हैं। इससे कई केन्द्रों में अब भी धान नहीं खरीदी जा सकी है, दूसरी ओर जहां किसान धान विक्रय कर रहे हैं, वहां किसानों की बोरियों से बारदाने में धान पलटने के नाम पर 7 से 8 रुपए राशि लिए जाने के मामले का एक वीडियो सामने आया है।
11 दिन बाद भी नहीं पहुंचे
जिले में बनाए गए 185 धान खरीदी केन्द्रों में आधा सैकड़ा में धान खरीदी शून्य है। वहां अब तक कोई किसान अपना धान विक्रय करने नहीं पहुंचा है। तिरोड़ी और लालबर्रा तहसील के केन्द्रों में स्लॉट बुक कराने के बावजूद किसान धान बेचने नहीं पहुंचे हैं। हालांकि अधिकारी बताते हैं कि कई केन्द्रों में तो किसानों ने स्लॉट बुक नहीं कराया है। इसके अलावा किसान आंदोलन के चलते भी किसान धान बेचने केन्द्र नहीं पहुंच रहे हैं। एक जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर तक 35 हजार 937 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है।
गत वर्ष से ज्यादा खरीदी
इस वर्ष जिले में किसान आंदोलन और स्लॉट बुकिंग में कमी के बावजूद गत वर्ष की गई समर्थन मूल्य पर खरीदी से ज्यादा इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी गई है। जिले में 185 में से 87 केन्द्रों में 3507 किसानों से एक लाख 70 हजार 185 क्विंटल धान खरीदी गई, जबकि गत वर्ष 11 दिसंबर तक 3047 किसानों से एक लाख 47 हजार क्विंटल धान खरीदी गई थी।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbalaghat%2Fnews%2Fpaddy-center-in-charge-who-took-money-from-farmers-was-removed-134104461.html
#कसन #स #पस #लन #वल #धन #कदर #परभर #हटए #गए #धन #क #बरदन #म #पलटन #क #नम #पर #परत #बर #स #रपए #ल #रह #थ #Balaghat #Madhya #Pradesh #News