0

किसान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे रेत माफिया: तहसीलदार के स्थगन आदेश के बावजूद खेतों से हो रहा अवैध परिवहन – Chhatarpur (MP) News

वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर के जरिये रेत का परिवहन किया जा रहा है।

छतरपुर के हर्रई गांव में रेत माफिया की दादागिरी का मामला सामने आया है। यहां एक किसान की जमीन से अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है, जिससे उसकी अरहर और गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

.

जानकारी के अनुसार, किसान आनंद शुक्ला ने एक माह पूर्व बघारी मौजा में रामपाल केवट से 0.227 हेक्टेयर भूमि अनुबंध पर ली थी। रेत खदान संचालकों द्वारा इस जमीन से ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से जबरन रेत निकाली जा रही है। पीड़ित किसान ने इस मामले में चंदला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और हिनौता थाना प्रभारी राजकुमार यादव को लिखित शिकायत की।

वायरल वीडियो में ट्रैक्टरों से रेत का परिवहन होता दिखाई दे रहा है।

तहसीलदार ने थाना प्रभारी को दिया था निर्देश तहसीलदार ने 30 दिसंबर को स्थगन आदेश जारी कर थाना प्रभारी को रेत परिवहन रोकने का निर्देश दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोप है कि उल्टे पीड़ित किसान को पुलिस द्वारा झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है। किसान ने एसपी और कलेक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।

जानकारी के अनुसार रेत खनन का ठेका भोपाल स्थित यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंपनी के पास है। शनिवार को सामने आए वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली किसानों के खेतों से रेत भरकर निकल रहे हैं, जिससे स्थानीय किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं।

आनंद शुक्ला, किसान।

आनंद शुक्ला, किसान।

केन नदी में किया जा रहा रेत उत्खनन किसान ने आरोप लगाया कि केन नदी में हो रहे रेत परिवहन का सहठेकेदार रामपाल केवट है, उसी के द्वारा जमीन से जबरन रेत का परिवहन किया जा रहा है। आनंद शुक्ला ने बताया कि हमने खेत में अरहर और गेहूं की फसल बोई है लेकिन रेत माफिया के द्वारा जबरन मारपीट और जान से मारने की धमकी देकर रेत से भरे ट्रैक्टर निकाले जा रहे हैं, जिसकी शिकायत हमने थाने में और तहसीलदार से की थी लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

थाना प्रभारी दे रहे झूठे केस में फंसाने की धमकी वहीं थाना प्रभारी के द्वारा मुझे ही झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही है। हिनौता थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि पटवारी ने मौके का मुआयना किया था। रेत ठेकेदार को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है अभी मैंने मौके पर टीम भेजी है वहां कोई भी रेत लेकर बाहर नहीं निकल रहा है।

वहीं चंदला तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस संबंध में आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मैं अभी आरआई और पटवारी को मौके पर भेज कर करवाई करवाता हूं।

#कसन #क #फसल #क #नकसन #पहच #रह #रत #मफय #तहसलदर #क #सथगन #आदश #क #बवजद #खत #स #ह #रह #अवध #परवहन #Chhatarpur #News
#कसन #क #फसल #क #नकसन #पहच #रह #रत #मफय #तहसलदर #क #सथगन #आदश #क #बवजद #खत #स #ह #रह #अवध #परवहन #Chhatarpur #News

Source link