किसान ने जानबूझकर आग लगाने का आरोप लगाया।
खरगोनके बालसमुद में एक किसान की डालर चना फसल में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है। गुरुवार रात को किसान संतोष लक्ष्मण पटेल के खेत में कटी हुई फसल के ढेर में अचानक आग लग गई।
.
तेज हवा के कारण 10 फीट तक ऊंची उठीं आग की लपटें। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने मोटर पंप से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
पटवारी जितेंद्र सोलंकी ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया।
2 लाख रुपए का हुआ नुकसान किसान संतोष ने बताया कि गुरुवार शाम को फसल की कटाई के बाद उन्होंने ढेर लगाया था। उन्होंने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। इस घटना में साढ़े 3 बीघा क्षेत्र की फसल जल गई है, जिससे लगभग 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
किसान को राहत का आश्वासन शुक्रवार सुबह पटवारी जितेंद्र सोलंकी ने मौके का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया। उन्होंने बताया कि वे रिपोर्ट भेज रहे हैं और राजस्व प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। पटवारी ने नियमानुसार किसान को राहत देने का आश्वासन दिया है।
#कसन #क #बघ #चन #फसल #म #लग #आग #लख #क #नकसन #खरगन #म #पटवर #न #रहत #क #आशवसन #दय #Khargone #News
#कसन #क #बघ #चन #फसल #म #लग #आग #लख #क #नकसन #खरगन #म #पटवर #न #रहत #क #आशवसन #दय #Khargone #News
Source link