किसान जागृति संगठन ने निकाला मसाल जुलूस: सरकार से की फसलों के दाम में बढ़ोतरी की मांग – Raisen News

किसान जागृति संगठन ने निकाला मसाल जुलूस:  सरकार से की फसलों के दाम में बढ़ोतरी की मांग – Raisen News

मध्यप्रदेश संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से सोयाबीन भाव बढ़ाने को लेकर आंदोलन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार रात को किसान जागृति संगठन की और से ग्राम संचेत में मसाला लहर आंदोलन के तहत रैली निकाली गई। जिसमें किसानों ने फसल के दाम में बढ़ोतरी की मांग

.

आंदोलन के कार्यक्रम अनुसार 24 से 30 सितंबर तक प्रत्येक गांव में मशाल जुलूस निकाले जा रहे है। अब केवल सोयाबीन नहीं बल्कि धान और मक्का के भाव को लेकर भी सामूहिक रूप से भाव आंदोलन चलाया जा रहा है।

किसान भाव आंदोलन के तहत अपनी फसलों के वाजिब दाम को लेकर प्रतिबद्ध है सोयाबीन का दाम 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल करने की मांग। साथ ही धान और मक्का के वाजिब दाम की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में मुहिम को तेज किया जा रहा है। साथ ही आंदोलन का अगला पड़ाव अब मंडी और तुलाई केंद्रों को बनाया जाएगा।

#कसन #जगत #सगठन #न #नकल #मसल #जलस #सरकर #स #क #फसल #क #दम #म #बढतर #क #मग #Raisen #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *