भारतीय किसान संघ मध्य भारत प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को भोपाल में बिजली विभाग के एमडी से मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने नर्मदापुरम जिले की समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने कहा गेहूं-चना फसल में सिंचाई का सीजन चल रहा है। लेकिन बिजली सप्लाई स
.
भारतीय किसान संघ के जिला सहमंत्री रजत दुबे ने बताया कि नर्मदापुरम जिले में बिजली समस्याएं से किसान परेशान हैं। बैठक में भारतीय किसान संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रांत संगठन मंत्री मनीष शर्मा, शैतान सिंह राजपूत, संभाग उपाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय, कल्याण सिंह यादव एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये मांग की…
- संपूर्ण जिले में किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त 10 घंटे बिजली की सप्लाई दी जाए।
- जिले में बिजली तारों का मेंटेनेंस, टूटे पोल को सुधारा जाए तथा तय समय में मेंटेनेंस किया जाएं।
- इटारसी डिवीजन के अंतर्गत गुर्रा सबस्टेशन में पदस्थ संजय तंतुवाय को हटाया जाए, बताया कि वे किसानों से अभद्र व्यवहार करते हैं।
- किसानों के जले हुए ट्रांसफॉर्मर 3 दिन में बदले जाएं। 10 प्रतिशत राशी जमा करने पर ट्रांसफॉर्मर बदल दिए जाएं।
- किसानों को नियत समय अंतराल में स्थायी कनेक्शन प्रदान कर दिए जाए।
- अतिरिक्त भार वाले ट्रांसफार्मरों का लोड बढ़ाया जाए।
- प्रस्तावित सबस्टेशनों का कार्य शीघ्रता से किया जाएं व ओव्हरलोड सबस्टेशनों पर अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर बढ़ाये जाए।
- अटल ज्योति योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त 24 घंटे बिजली प्रदान की जाए।
- कोठरा सबस्टेशन,हिरणखेड़ा सबस्टेशन के अंतर्गत समस्याओं का निराकरण हो।
#कसन #सघ #न #बजल #कपन #क #एमड #क #बतई #समसय #बल #सचई #क #लए #घट #ह #बजल #क #सपलई #narmadapuram #hoshangabad #News
#कसन #सघ #न #बजल #कपन #क #एमड #क #बतई #समसय #बल #सचई #क #लए #घट #ह #बजल #क #सपलई #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link