इंदौर के सराफा बाजार में शुक्रवार को कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गई। सोना केडबरी 300 रुपए सस्ता होकर 89,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी चौरसा 900 रुपए की गिरावट के साथ 98,600 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।
.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का असर
यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका पर टैरिफ लगाने के फैसले को 15 अप्रैल तक टाल दिया है, जिससे डॉलर मजबूत हुआ। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा बाजार में बड़े निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण बिकवाली देखी गई।
कॉमेक्स पर सोना वायदा 17 डॉलर की गिरावट के साथ 30.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी वायदा 62 सेंट गिरकर 32.96 डॉलर प्रति औंस रह गई। विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिकी आर्थिक विकास और ट्रंप प्रशासन की टैरिफ नीति को लेकर जारी अनिश्चितता के बीच फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा।
शुक्रवार को कीमती धातुओं में भारी गिरावट देखी गई।
इंदौर में सोने-चांदी के ताजा भाव
- सोना केडबरी: ₹89,500 प्रति 10 ग्राम
- सोना आरटीजीएस: ₹90,400 प्रति 10 ग्राम
- सोना 22 कैरेट: ₹82,800 प्रति 10 ग्राम
- चांदी चौरसा: ₹98,600 प्रति किलो
- चांदी आरटीजीएस: ₹98,900 प्रति किलो
- चांदी चंट: ₹98,700 प्रति किलो
- चांदी सिक्का: ₹1,090 प्रति नग
गुरुवार को सोना 89,800 रुपए और चांदी 99,500 रुपए पर बंद हुई थी, जिससे साफ है कि शुक्रवार को बाजार में गिरावट का रुख बना रहा।
#कमत #धतओ #म #बड #गरवट #सन #और #चद #ससत #डलर #क #मजबत #स #बजर #म #बकवल #Indore #News
#कमत #धतओ #म #बड #गरवट #सन #और #चद #ससत #डलर #क #मजबत #स #बजर #म #बकवल #Indore #News
Source link