0

कीरोन पोलार्ड ने बनाया महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने – India TV Hindi

कीरोन पोलार्ड ने बनाया महारिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने – India TV Hindi

Image Source : GETTY
कीरोन पोलार्ड

वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए पूरी दुनिया में काफी मशहूर हैं। खासकर टी20 क्रिकेट में वह किसी भी टीम के लिए पहली पसंद रहते हैं। दुनिया भर में खेली जा रही टी20 लीग में पोलार्ड खेलते हैं और उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। इसी बीच कीरोन पोलार्ड ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पोलार्ड ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि यह रिकॉर्ड क्या है।

पोलार्ड ने किया बड़ा कारनामा​

ILT20 का आयोजन किया जा रहा है। जहां कीरोन पोलार्ड एमआई एमिरेट्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए एक मुकाबले के दौरान पोलार्ड ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। पोलार्ड ने इस मुकाबले में 23 गेंदों पर 36 रनों का पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान दो चौके और चीन छक्के जड़े। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 900 छक्के भी पूरे कर लिए हैं। वह टी20 क्रिकेट में 900 छक्के पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने हैं। इससे पहले सिर्फ क्रिस गेल ने 900+ छक्के जड़े हैं।

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज

  1. क्रिस गेल: 1056 छक्के
  2. कीरोन पोलार्ड: 901 छक्के
  3. आंद्रे रसेल: 727 छक्के
  4. निकोलस पूरन: 592 छक्के
  5. कॉलिन मुनरो : 550 छक्के

कैसा रहा पोलार्ड का टी20 करियर

कीरोन पोलार्ड ने साल 2006 में अपने टी20 करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर के दौरान कुल 690 मुकाबले खेल लिए हैं। जहां उन्होंने 31.23 की औसत और 150.38 की स्ट्राइक रेट से 13429 रन बनाए हैं। पोलार्ड का करियर काफी कमाल का रहा है। उन्होंने इस दौरान दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है। इसके अलावा कई टी20 टूर्नामेंट में उन्होंने अपने दमपर अपनी टीम को चैंपियन बनाया है। पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में एक शतक और 60 बार अर्धशतक भी जड़ा है।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस टीम के खिलाफ मैच खेलेगी इंडिया ए की टीम, हो गया खुलासा

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के लिए किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 22 साल के खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#करन #पलरड #न #बनय #महरकरड #ट20 #करकट #म #ऐस #करन #वल #दसर #खलड #बन #India #Hindi