फायरिंग करते हुए हमलावर, वीडियो में हुए कैद।
ग्वालियर के गोला का मंदिर में घर के सामने गाय भगाने को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हो गया। झगड़ा दोपहर में महिलाओं के बीच हुआ था। इस पर एक पक्ष शाम को थाने में शिकायत कर आया।
.
इसके बाद शाम को ही बातचीत के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया, लेकिन रात में फिर इसी विवाद के चलते आरोपी पक्ष बाहर आया और लाइसेंसी बंदूक, देसी कट्टे से फरियादी और उसके बेटे की हत्या की कोशिश करते हुए चार से पांच गोलियां चला दीं।
फरियादी के बेटे का दोस्त बचाने आया, तो उसे सड़क पर पटक कर लात-घूंसों से पीटा। घटना गोला का मंदिर कुंज विहार फेस-2 की है। फायरिंग का वीडियो भी सामने आया है। हमलावर घरों पर ताला डालकर भाग गए हैं।
शहर के गोला का मंदिर कुंज विहार फेस-2 निवासी 54 वर्षीय बृजेश कुमार शर्मा के घर सामने ही पुष्पराज सिंह तोमर रहते हैं। मंगलवार दोपहर घर के सामने गाय बांधने और उसे भगाने को लेकर बृजेश शर्मा का झगड़ा पुष्पराज की बेटी दिव्या तोमर और बेटे अविनाश तोमर से हो गया था। इस पर उन्होंने बृजेश के साथ मारपीट कर दी थी। इसकी एनसीआर रिपोर्ट बृजेश ने गोला का मंदिर थाना में शाम को की थी। वह शिकायत करने के बाद घर लौटा ही था, तभी दोनों पक्षों के बीच कुछ लोगों ने बातचीत कराई। बातचीत के बाद दोनों के बीच समझौता हो गया था। अभी सब कुछ ठीक लग रहा था कि रात को पुष्पराज सिंह तोमर, अपने बेटे अविनाश तोमर, अभिषेक तोमर और भतीजे मोनू तोमर के साथ बाहर आया और गाली गलौज कर हंगामा करने लगा।
पुष्पराज बोला- हम भिडोसा वाले हैं, हमारी शिकायत करेगा …और गोली चला दी इसके बाद पुष्पराज ने सभी के सामने चिल्लाते हुए बृजेश से कहा कि हम भिडोसा (मुरैना, डकैत पान सिंह तोमर का गांव) वाले हैं। हमारी शिकायत करेगा। बृजेश ने समझाया कि बात खत्म हो गई है, लेकिन तभी अविनाश तोमर ने हाथ में लिए कट्टे से बृजेश पर फायर कर दिया। इससे गोली उसके कान के पास से छूते हुए निकली। इसके बाद बृजेश का बेटा सुमित शर्मा बाहर बालकनी में आया तो एक गोली उसकी तरफ चलाई गई। उसने अंदर भागकर जान बचाई। इसके बाद बदमाशों ने चार से पांच गोलियां चलाई हैं। इसी बीच सुमित का दोस्त अशोक बघेल बीच बचाव करने आया ताे हमलावरों ने उसे पीटा। आखिर में हमलावर घर पर ताला डालकर भाग गए।
बेटे ने बनाया वीडियो, पुलिस को सौंपा घटना के समय बृजेश शर्मा के बेटे सुमित ने हमलावरों का फायरिंग करते हुए वीडियो बना लिया है। जिसमें आरोपी फायरिंग करते हुए और गाली गलौज करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पुलिस को दिखाया है। जिसके बाद पुलिस ने पुष्पराज, अविनाश तोमर, अभिषेक तोमर व मोनू तोमर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
#कज #वहर #म #तबड़तड़ #फयरग #गय #भगन #पर #दपहर #म #झगड़ #शम #क #FIR #फर #समझत #रत #क #हतय #क #कशश #Gwalior #News
#कज #वहर #म #तबड़तड़ #फयरग #गय #भगन #पर #दपहर #म #झगड़ #शम #क #FIR #फर #समझत #रत #क #हतय #क #कशश #Gwalior #News
Source link