मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया, जिसके बदले सरकार वेतन देती है। इसके बावजूद काम के बदले रुपये मांगने की आदत नहीं छूट रही है। रुपये की मांग करने पर पीडि़त लोकायुक्त एसपी संजय साहू से जितेन्द्र पटेल मलिने पहुंचा और न्या दिलाने की बात कही।
By Deepankar Roy
Publish Date: Sat, 16 Nov 2024 09:27:05 AM (IST)
Updated Date: Sat, 16 Nov 2024 09:27:05 AM (IST)
HighLights
- कई बार आवेदन किया, खारिज कर देता था।
- रिश्वत देने तिलसानी के पास ढाबे पर बुलाया।
- रिश्वत की किस्त के 13 हजार रुपये ले रहा था।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। एक ढाबे में बैठकर रिश्वत के नोट गिन रहे पटवारी को लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया है। मामला कुंडम तहसील का है। आरोपित पटवारी का नाम सनी द्विवेदी है। उसे तब पकड़ा गया जब शुक्रवार को वह रिश्वत की किस्त के 13 हजार रुपये ले रहा था।
पटवारी को पकड़कर विश्राम गृह क्रमांक-दो में लाया गया
लोकायुक्त पुलिस का छापा पड़ते ही रुपये फेंककर भागने लगा। उसे पकड़ लिया गया। हाथ में पानी डालने पर रिश्वत के नोट का गुलाबी रंग छूट गया। पटवारी को पकड़कर विश्राम गृह क्रमांक-दो में लाया गया।
आरोपित पटवारी को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया
कार्रवाई के बाद आरोपित पटवारी को जमानत मुचलके पर छोड़ दिया गया। लोकायुक्त डीएसपी सुरेखा परमार ने आरोपित पटवारी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाने की बात कही है।
कई बार आवेदन किया, खारिज कर देता था
- आवेदक जितेन्द्र पटेल की पिपरिया गांव में 80 डिसमिल भूमि बताई जाती है।
- यह भूमि आवेदक जितेन्द्र पटेल के पिता और चार बुआ के नाम पर ही है अभी।
- बुआ ने स्वेच्छा से जमीन का हक आवेदक के पिता के हक में त्याग दिया है।
- भूमि की नई बही बनना है, जिसके लिए वह पटवारी सनी द्विवेदी के पास गया।
- 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रिश्वत नहीं देने पर काम भी नहीं करता।
- कोई ना कोई आपत्ति लगाकर उसे खारिज कर देता। इससे परेशान हो गया था।
रिश्वत देने तिलसानी के पास ढाबे पर बुलाया
पटवारी के बिना रिश्वत काम करने से मना करने पर आवेदक के पिता आठ हजार रुपये देने तैयार हो गए थे। पटवारी 15 हजार रुपये पर अड़ा रहा। परेशान होकर वह गुरुवार को लोकायुक्त एसपी संजय साहू से मिलने पहुंचा। मामले में शिकायत की।
पटवारी और आवेदक के मध्य 13 हजार रुपये रिश्वत की राशि निर्धारित हुई
आरंभिक जांच के साथ ही फोन काल टेप किया। पटवारी और आवेदक के मध्य 13 हजार रुपये रिश्वत की राशि निर्धारित हुई।
तिलसनी के पास ढाबे में पहले से उपस्थित रहा लोकायुक्त दल
रिश्वत लेने के लिए पटवारी ने शुक्रवार को तिलसनी के पास एक ढाबे में आवेदन को बुलाया। जहां, पर पहले से उपस्थित लोकायुक्त दल ने पटवारी को रंगे हाथ पकड़ लिया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-patwari-of-kundam-asked-for-bribe-to-prepare-the-ledger-sitting-in-the-dhaba-he-was-counting-the-notes-on-seeing-the-lokayukta-he-threw-the-money-and-ran-away-8359573
#कडम #क #पटवर #न #बह #बनन #क #लए #मग #रशवत #ढब #म #बठकर #गन #रह #थ #नट #लकयकत #क #दखत #ह #रपय #फककर #भग