मध्य प्रदेश के जबलपुर व इसके आसपास के दूर ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रकार की फसलें किसान उगा रहे हैं। इन्ही फसलों में कई लाग अधिक लाभ पाने के लिए अनुचित कार्य करने लगते हैं। ऐसे ही चार थानों की पुलिस ने चार लोगों को फसल के बीच गांंजे की खेती करते पकड़ा है।
By Deepankar Roy
Publish Date: Fri, 22 Nov 2024 12:07:58 PM (IST)
Updated Date: Fri, 22 Nov 2024 12:07:58 PM (IST)
HighLights
- बरामद गांजा का मूल्य लगभग तीन लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है।
- चार थाना क्षेत्र में कुल साढ़े 18 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
- चोरी छिपे लगाए गए थे, कार्रवाई में गांजा के 34 पौधे जब्त किए हैं।
नईदुनिया, जबलपुर (Jabalpur News)। जिले में पुलिस ने बुधवार-गुरुवार को मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध जांच एवं कार्रवाई की। ग्रामीण क्षेत्र में दो थाना क्षेत्र में खेत के बीच चोरी छिपे लगाए गए गांजा के पौधे मिले। कुंडम में शातिर किसान ने हल्दी के पौधों की आड़ में गांजा की खेती करता मिला। तिलवारा थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी की आरोपित एक महिला को दबोचा।
बरामद गांजा की कीमत लगभग तीन लाख 70 हजार रुपये
पुलिस की कार्रवाई में चार थाना क्षेत्र में कुल साढ़े 18 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बरामद गांजा की कीमत लगभग तीन लाख 70 हजार रुपये आंकी गई है। कार्रवाई में गांजा के 34 पौधे जब्त किए हैं।
आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई
चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। आरोपितों ने गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया, के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
इन चार थानों की पुलिस ने दबोचा है आरोपित किसानों को
- बरगी थाना क्षेत्र में गुरुवार काे सिवनी की ओर से आ रही एक यात्री की जांच की गई।
- बस में सवार यात्री रामसिंह उर्फ रिब्बू पटेल (42) के ट्राली बैग की तलाशी ली गई।
- आरोपित ने बैग में सात किलो 30 ग्राम गांजा छिपाकर रखा था, जिसे जब्त किया है।
तिलवारा में संदिग्ध महिला को पकड़ा, थैले में एक किलो 400 ग्राम गांजा रखा था
तिलवारा थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात गश्त के दौरान भैरव नगर दुर्गा मंदिर के पास एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया। महिला के हाथ में एक थैला था, जिसके अंदर एक किलो 400 ग्राम गांजा रखा था। गांजा जब्त किया है। आरोपित भैरव नगर निवासी को गिरफ्तार किया है।
शहपुरा के छपरट हार में 13 पौधों की जड़ से नौ किलो 150 ग्राम गांजा मिला
शहपुरा थाना क्षेत्र में ग्राम छपरट हार में अन्नीलाल गोंड के खेत की जांच की गई। जहां, पर गांजा के 13 पौधे लगे मिले। पौधों को उखाड़ने पर उनकी जड़ से नौ किलो 150 ग्राम गांजा मिला है। अवैध गांजा जब्त किया है। खेत स्वामी ग्राम भमका निवासी अन्नीलाल गोंड़ (55) को गिरफ्तार किया है।
कुंडम के देवरीकला में 21 गांजे के पौधे मिले है, जिन्हें नष्ट किया है
कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीकला में सहदेव कुमार झारिया के खेत की जांच की गई। जांच में खेत के बाड़े के पीछे कुआं के पास हल्दी के पेड़ों के घेरे में अवैध रूप से गांजे की खेती जा रही थी। मौके पर 21 गांजे के पौधे मिले हैं, जिन्हें नष्ट किया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fjabalpur-ganja-cultivation-among-turmeric-plants-in-kundam-four-accused-including-a-woman-arrested-8365779
#कडम #म #हलद #क #पध #क #बच #म #गज #क #खत #महल #समत #चर #आरपत #गरफतर