0

कुंडलपुर में आचार्य समय सागर का आगमन: हजारों श्रद्धालुओं ने किया स्वागत, बड़े बाबा के मंदिर में किए दर्शन – Damoh News

दमोह के जैन तीर्थ कुंडलपुर में शनिवार को दिगंबर जैन संत आचार्य समय सागर महाराज का आगमन हुआ। वे सतना से विहार करते हुए दमोह के कोटा गांव होते हुए कुंडलपुर पहुंचे।

.

कुंडलपुर में आचार्य श्री के स्वागत के लिए जगह-जगह धार्मिक स्वागत द्वार सजाए गए। ग्रामवासियों ने फूलों की वर्षा, मंगल कलश और धार्मिक ध्वजाओं के साथ उनका स्वागत किया। आचार्य श्री के प्रवेश के साथ ही वातावरण मंत्रोच्चार और जयघोष से गुंजायमान हो उठा।

आचार्य श्री बड़े बाबा के मंदिर में पहुंचे और दर्शन किए। उनके साथ बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं, साधु-साध्वी और जैन समाज के श्रद्धालु मौजूद थे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया।

ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक गुरु वंदना के बाद आचार्यश्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि धर्म का वास्तविक रूप संयम और अहिंसा है। उन्होंने लोगों को संयमित जीवन जीने, अहिंसा के मार्ग पर चलने और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।

चातुर्मास समाप्ति के बाद आचार्यश्री का विहार शुरू हुआ है। संभावना है कि कुंडलपुर में उनकी ग्रीष्मकालीन वाचना हो सकती है। हालांकि अभी उनके कार्यक्रम तय नहीं हुए हैं।

#कडलपर #म #आचरय #समय #सगर #क #आगमन #हजर #शरदधलओ #न #कय #सवगत #बड #बब #क #मदर #म #कए #दरशन #Damoh #News
#कडलपर #म #आचरय #समय #सगर #क #आगमन #हजर #शरदधलओ #न #कय #सवगत #बड #बब #क #मदर #म #कए #दरशन #Damoh #News

Source link