कुंडीबे गांव की सरपंच गोकल बाई अमृतलाल तोमर, सचिव अजीत सिंह चौंडावत और सहायक सचिव अफजल खान को उनकी उत्कृष्ट पहल के लिए कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महीप तेजस्वी ने सोमवार को सम्मानित किया।
.
दरअसल, कुंडीबे संभाग का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां 24 घंटे शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। यह उपलब्धि मध्यप्रदेश जल निगम पीआईयू राजगढ़ द्वारा गोरखपुरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के तहत संभव हो सकी है।
सरपंच और सचिव की टीम ने ग्रामीणों को पानी की बचत और जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। उनकी प्रेरणा से नलों पर स्थायी टोंटियां लगाई गईं, जिससे पानी की बरबादी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सकी। महाप्रबंधक जल निगम सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि कुंडीबे की यह सफलता सरपंच, सचिव और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास का परिणाम है। उन्होंने बताया कि गांव के 147 घरों में 24 घंटे जल आपूर्ति सुनिश्चित कर 875 की जनसंख्या वाले इस गांव ने पूरे संभाग में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
कलेक्टर बोले- इससे प्रेरणा लेना चाहिए कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा, कुंडीबे गांव की यह पहल न केवल जल संकट के समाधान का उदाहरण है, बल्कि अन्य गांवों को भी इससे प्रेरणा लेकर जल प्रबंधन में सुधार लाना चाहिए। कुंडीबे की इस उपलब्धि ने न केवल ग्रामीणों के जीवन को बेहतर बनाया है, बल्कि इसे जल संरक्षण और प्रबंधन के लिए एक आदर्श गांव के रूप में स्थापित कर दिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Frajgarh%2Fnews%2Frajgarh-collector-honored-sarpanch-secretary-kundibe-village-ensuring-24-hour-pure-water-supply-this-first-24×7-water-supply-system-division-134094569.html
#कडब #क #सरपचसचव #क #कलकटर #न #कय #सममनत #सभग #क #एक #मतर #ऐस #गव #जह #घट #शदध #पयजल #क #आपरत #शर #rajgarh #News