टीकमगढ़ के प्रसिद्ध शिव धाम कुंडेश्वर में पौष पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। भक्तों ने जमडार नदी में स्नान कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में यहां तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।
.
कुंडेश्वर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और खोया-पाया केंद्र की स्थापना की गई है। नदी घाट पर होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। मेला स्थल पर पुलिस की अस्थाई चौकी भी स्थापित की गई है।
बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। टीकमगढ़ से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महर्षि स्कूल के पास विशेष पार्किंग की व्यवस्था की गई है। टीकमगढ़-ललितपुर मार्ग बंद रहेगा। ललितपुर जाने वाले यात्रियों को बानपुर रोड से जाना होगा।
कलेक्टर अवधेश शर्मा ने 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
#कडशवर #शव #धम #म #मकर #सकरत #पर #तन #दन #मल #कल #सथनयअवकश #रहग #टकमगढ़ललतपर #मरगबद #रहग #Tikamgarh #News
#कडशवर #शव #धम #म #मकर #सकरत #पर #तन #दन #मल #कल #सथनयअवकश #रहग #टकमगढ़ललतपर #मरगबद #रहग #Tikamgarh #News
Source link