0

कुंभ नहाने जा रहे छत्तीसगढ़ के युवकों का वाहन पलटा: 6 लोग मामूली रूप से घायल; पुलिसकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया – Shahdol News

बिलासपुर से प्रयागराज कुंभ नहाने के लिए जा रहे 6 युवकों की बोलेरो गुरुवार सुबह 5 बजे सोहागपुर थाने के सामने बेकाबू होकर गड्ढे में पलट गई। हादसे में सभी युवक मामूली रूप से घायल हुए। नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उलटी पड़

.

थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे के अनुसार, घटनास्थल पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। वाहन में चालक देवेंद्र कुमार समेत किशन, जगत और तीन अन्य युवक सवार थे। हादसे के बावजूद युवकों का गंगा स्नान का जुनून कम नहीं हुआ।

चालक देवेंद्र ने बताया कि वाहन को क्रेन से निकलवाकर थाने में खड़ा करेंगे और बस से प्रयागराज जाकर गंगा स्नान करेंगे। उन्होंने कहा, “घर से निकलते वक्त गंगा स्नान कर लौटने की कसम खाई थी, जिसे हम पूरी करेंगे।

#कभ #नहन #ज #रह #छततसगढ #क #यवक #क #वहन #पलट #लग #ममल #रप #स #घयल #पलसकरमय #न #मडकल #कलज #म #भरत #करय #Shahdol #News
#कभ #नहन #ज #रह #छततसगढ #क #यवक #क #वहन #पलट #लग #ममल #रप #स #घयल #पलसकरमय #न #मडकल #कलज #म #भरत #करय #Shahdol #News

Source link