शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में 8 लोग गंभीर घायल हो गए। एनएच-27 पर सलैया गांव के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान टेम्पो ट्रैक्स पीछे से जा टकराई। हादसे में वाहन में सवार लगभग 8 लोग गंभीर घायल हो गए।
.
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है। जब गुना जिले के कुछ श्रद्धालु प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। दुर्घटना में टेंपोट्रेक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही अमोला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल करैरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, हादसा ओवरटेकिंग के दौरान हुआ, जब टेंपो ट्रेक्स ट्रक को पार करने की कोशिश कर रही थी। घायलों का करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#कभ #यतरय #स #भर #टमपटरकस #टरक #स #टकरई #शवपर #म #एनएच27 #पर #हदस8 #लग #गभर #घयल #करर #असपतल #म #भरत #Shivpuri #News
#कभ #यतरय #स #भर #टमपटरकस #टरक #स #टकरई #शवपर #म #एनएच27 #पर #हदस8 #लग #गभर #घयल #करर #असपतल #म #भरत #Shivpuri #News
Source link