0

कुंभ स्पेशल 5 ट्रेनें बालाघाट से जाएंगी: 6 जनवरी से स्टेशन पर रुकेंगी, जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में उत्तर से दक्षिण के बीच चलने वाली ट्रेन के लिए गोंदिया से जबलपुर मार्ग काफी मुफीद है। इस मार्ग पर 250 किलोमीटर की बचत होती है। जिससे ना केवल समय बचता बल्कि आर्थिक रूप से भी यह मार्ग यात्रा के लिए लाभदायक है।

.

जिसे रेलवे विभाग भी मानता है। बावजूद इसके लंबी दूरी की लगातार ट्रेनें यहां से रेलवे विभाग नहीं चला पा रहा है। लेकिन यह अच्छी खबर है कि आगामी 13 जनवरी से प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए रेलवे विभाग दक्षिण से महाकुंभ के लिए जो कुंभ स्पेशल ट्रेन प्रारंभ करने जा रहा है। वह व्हाया बालाघाट होकर गुजरने वाली हैं। जिसका स्टॉपेज भी बालाघाट में दिया गया है।

जेडआरयुसी सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए आगामी 6 जनवरी से कुंभ वीकली स्पेशल ट्रेन को दक्षिण से चलाने का निर्णय लिया है। ऐसी पांच ट्रेनें हैं, जो अलग-अलग दिनों में गोंदिया, बालाघाट, जबलपुर होते हुए रवाना होंगी।

यह अच्छी बात है कि जिले के ब्राडगेज रूट को रेलवे अधिकारी और रेलवे बोर्ड प्राथमिकता दे रहा है। इसके आने वाला समय जिले से उत्तर से दक्षिण के बीच चलने वाली ट्रेनों के दृष्टि से सुखद होगा।

ये पांच ट्रेने बालाघाट में रुकेंगी

गाड़ी संख्या 06005/06006 कन्याकुमारी-गया, कन्याकुमारी विकली स्पेशल ट्रेन।

गाड़ी संख्या 06021/ 06022 कोचुवेली-गया, कोचुवेली विकली स्पेशल।

गाड़ी संख्या 06001/ 06002 चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर, चेन्नई सेंट्रल विकली ट्रेन।

गाड़ी संख्या 06003/06004 कन्याकुमारी-बनारस, कन्याकुमार विकली ट्रेन।

गाड़ी संख्या 06007/06008 कोचुवेली-बनारस, कोचुवेली विकली ट्रेन।

यह कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत गोंदिया- बालाघाट-नैनपुर स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जिनका यहां स्टॉपेज भी दिया गया है। 6 जनवरी से 28 फरवरी के बीच वीकली इन ट्रेनों का परिचालन रेलवे विभाग करेगा।

बालाघाट में आगमन और प्रस्थान

कन्याकुमारी-गया विकली स्पेशल ट्रेन, 6 जनवरी को 8.50 बजे रात्रि चलकर 7 जनवरी को सुबह 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जहां से पांच मिनट के स्टॉपेज के बाद यह 6.45 बजे रवाना जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगी। जबकि वापसी में यह 10 जनवरी गुरूवार को गया से 11.55 बजे रात में रवाना होकर शुक्रवार की रात 8.55 बजे बालाघाट पहुंचकर 9 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

इसी तरह कोचुवेली-गया ट्रेन 7 जनवरी मंगलवार को दोपहर 02 बजे कोचुवेली से रवाना होकर बुधवार सुबह 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जहां से वह 6.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी। जो वापसी में 11 जनवरी शुक्रवार को गया से रात्रि 11.55 बजे छूटकर शनिवार को शाम 8.55 बजे बालाघाट पहुंचेगी और 9 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

चेन्नई सेंट्रल-गोमती नगर 8 जनवरी बुधवार को दोपहर 2.20 को रवाना होकर गुरूवार को दोपहर 3.25 पर बालाघाट पहुंचेगी और 3.30 पर जबलपुर के लिए रवाना होगी। जो वापसी शनिवार 11 जनवरी को सुबह 3.45 बजे रवाना होकर रविवार की प्रातः 1.40 बजे पहुंचेगी, जो 1.45 गोंदिया के लिए रवाना हो जाएगी।

कन्याकुमारी-बनारस विकली स्पेशल ट्रेन 17 फरवरी सोमवार को रात्रि 8.30 बजे कन्याकुमारी से रवाना होकर बुधवार 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 6.45 बजे जबलपुर के लिए रवाना हो जाएगी। जबकि वापसी में 20 फरवरी गुरूवार को शाम 6.05 बजे बनारस से रवाना होकर, शुक्रवार 21 फरवरी को प्रातः 7.55 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 8 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

कोचुवली-बनारस ट्रेन 18 फरवरी मंगलवार को कोचुवेली से दोपहर 2 बजे रवाना होकर गुरूवार को 6.40 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 6.45 पर जबलपुर के लिए प्रस्थान करेगी। जो वापसी में 25 फरवरी शुक्रवार को शाम 6.05 बजे बनारस से रवाना होकर शनिवार को सुबह 7.55 बजे बालाघाट पहुंचेगी। जो 8 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी।

#कभ #सपशल #टरन #बलघट #स #जएग #जनवर #स #सटशन #पर #रकग #जल #क #लग #क #मलग #सवध #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#कभ #सपशल #टरन #बलघट #स #जएग #जनवर #स #सटशन #पर #रकग #जल #क #लग #क #मलग #सवध #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link