0

कुएं में कूदकर मर जाओ… शराबी पति की धमकी सुन महिला ने 2 बेटों के साथ लगा दी छलांग, बच्चों की मौत

छतरपुर में पति से परेशान होकर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकी लोगों ने महिला को बचा लिया। महिला ने पुलिस से शिकायत की है।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 29 Oct 2024 09:47:58 PM (IST)

Updated Date: Tue, 29 Oct 2024 09:47:58 PM (IST)

बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला। image Generated by Meta ai

HighLights

  1. अपने दो बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला
  2. दोनों बच्चों की मौत, महिला को बचाया गया
  3. पति कहता था कुएं में कूदकर मर जाओ

नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर: राजनगर थाना क्षेत्र के भभुआ गांव में पति से विवाद के चलते 25 वर्षीय महिला ने दो बच्चों के साथ गहरे कुएं में छलांग लगा दी। दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला को बचा लिया गया। महिला का कहना है कि पति नशा करके मारपीट करता था, कहता था कि कुएं में कूदकर मर जाओ। महिला के कथन के आधार पर अब पुलिस आरोपित पति के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

ग्रामीणों ने महिला को बचाया

बताया जाता है कि मंगलवार सुबह रामकली और उसके पति अनिल पाल का रात के समय झगड़ा हुआ। झगड़े से परेशान होकर सुबह वह दो साल की अंशिका और दो माह के बच्चे कौशल को लेकर कुएं में कूद गई। स्थानीय लोगों ने समय रहते रामकली को निकाल लिया।

धमकी देता था शराबी पति

रामकली ने पुलिस को बताया कि पति पति हमेशा दारू पीता है। जुआ खेलता है, मारता पीटता रहता था और कहता था कि तुम भी मर जाओ और बच्चों को भी मार डालो। छतरपुर एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।

Source link
#कए #म #कदकर #मर #जओ.. #शरब #पत #क #धमक #सन #महल #न #बट #क #सथ #लग #द #छलग #बचच #क #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/chhatarpur-hearing-threat-from-drunk-husband-woman-jumped-into-well-with-two-children-died-in-chhatarpur-8357340