मृतिका 8 वर्षीय चिंकी और 75 वर्षीय रेशमबाई।
खंडवा जिले के मूंदी थाना अंतर्गत ग्राम काकरिया में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुएं में डूबने से 8 साल की एक बच्ची और उसकी 75 वर्षीय दादी की मौत हो गई। देर रात दोनों के शव कुएं से निकाले गए। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए मूंदी अस्पताल लाया ग
.
मूंदी पुलिस के मुताबिक, बुजुर्ग महिला अपने रिश्तेदार की 8 वर्षीय बालिका को लेकर खेत देखने गई थी। इस बीच बालिका चिंकी पिता विनोद का पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गई। बच्ची को कुएं में गिरता देख 75 वर्षीय दादी रेशम बाई पति अनोखीलाल उसे बचाने के लिए कुएं में कूद गई। बहुत देर तक दोनों घर नहीं पहुंची तो महिला का बेटा सजनसिंह दोनों को देखने खेत में पहुंचा।
खेत में कुएं के पास बच्ची की चप्पल पड़ी मिली। वहीं रेशमबाई का शव पानी में दिखाई दिया। सजनसिंह ने परिवार को सूचना दी। जिसके बाद परिवार और गांव वाले खेत में पहुंचे। मूंदी पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी मिलते ही एसआई उमेश लाखरे, एएसआई सूरज पाटिल और उनकी टीम मौके पर पहुंची। महिला को बाहर निकाला, वही बच्ची की तलाश करने पर बच्ची नहीं मिली तो कुएं में भरा पानी खाली किया। जिसके बाद बच्ची को बाहर निकाला गया।
महीने भर बाद घर लौटी थी रेशमबाई
रेशमबाई एक महीने बाद आज अपने घर आई थी और बच्ची को लेकर खेत में गई थी। जिसके बाद यह हादसा हो गया। घटना से परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर दोनों के शव को मूंदी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम होगा।
#कए #म #कद #बचच #बचन #उतर #दद #दन #क #मत #खडव #म #ककरय #गव #क #घटन #रत #म #घर #न #लटन #पर #ढढ़ #त #पत #चल #Khandwa #News
#कए #म #कद #बचच #बचन #उतर #दद #दन #क #मत #खडव #म #ककरय #गव #क #घटन #रत #म #घर #न #लटन #पर #ढढ़ #त #पत #चल #Khandwa #News
Source link