विदिशा में कुटीर योजना के लिए आवेदन देने आए भील समुदाय के ग्रामीणों और जनपद सीईओ के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला सड़क जाम तक पहुंच गया।
.
लटेरी जनपद के मड़वता गांव के भील समुदाय के लोग कुटीर योजना के लिए आवेदन देने जनपद कार्यालय पहुंचे थे। आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुछ युवक वीडियो बना रहे थे, जिस पर जनपद सीईओ ने आपत्ति जताई और वीडियो बनाने से रोक दिया। इस व्यवहार से नाराज होकर ग्रामीणों ने सीईओ पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए ब्यावरा-बीना नेशनल हाईवे 752B पर चक्काजाम कर दिया।
एक घंटे बाद मानी भीड़ सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण सीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम के समझाने पर लगभग एक घंटे बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। बाद में जनपद सीईओ ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।
#कटर #यजन #क #लए #आवदन #दन #आए #गरमण #क #हगम #जनपद #सईओ #स #नरज #भल #समदय #न #एक #घट #तक #हईव #जम #कय #Vidisha #News
#कटर #यजन #क #लए #आवदन #दन #आए #गरमण #क #हगम #जनपद #सईओ #स #नरज #भल #समदय #न #एक #घट #तक #हईव #जम #कय #Vidisha #News
Source link