0

कुबेरेश्वरधाम में रुद्राक्ष महोत्सव पर व्यापक प्रशासनिक इंतजाम, श्रद्धालुओं की संख्या घटी

सीहोर के कुबेरेश्वरधाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हुआ, लेकिन रुद्राक्ष वितरण न होने से श्रद्धालुओं की संख्या घटी है। प्रशासन ने ठहरने, भोजन और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। कथा के पहले दिन पं. प्रदीप मिश्रा ने शिव आराधना पर प्रवचन दिया। प्रसिद्ध भजन गायक प्रस्तुति देंगे।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Tue, 25 Feb 2025 05:49:15 PM (IST)

Updated Date: Wed, 26 Feb 2025 12:25:58 AM (IST)

कुबेरेश्वरधाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव शुरू।

HighLights

  1. कुबेरेश्वरधाम में महाशिवरात्रि पर रुद्राक्ष महोत्सव प्रारंभ
  2. श्रद्धालुओं की संख्या घटी, व्यापक प्रशासनिक इंतजाम
  3. पंडित प्रदीप मिश्रा प्रवचन, भजन गायकों की प्रस्तुति

नवदुनिया प्रतिनिधि, सीहोर। महाशिवरात्रि पर कुबेरेश्वरधाम में मंगलवार से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव आरंभ हो गया है। समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और कथा श्रवण करने के किए बेहतर इंतजाम किए हैं, लेकिन इस बार भी रुद्राक्ष वितरण नहीं होने से कुबेरेश्वरधाम पर श्रद्धालुओं की आस्था घटती हुई नजर आई है।

प्रसाशन ने की बड़ी तैयारी

सीहोर रेलवे स्टेशन पर भले ही 11 ट्रेनों के स्टापेज बढ़ाए है, लेकिन वहां भी कम ही श्रद्धालु नजर आ रहे हैं। पूर्व में जहां पूरी ट्रेन खाली होती थी, वहीं अब सैकड़ों की संख्या में ही यात्री पहुंच रहे हैं। यह हाल बस स्टैंड के भी है।

इतना ही नहीं राज्य हाईवे को डायवर्ट किया गया है, लेकिन यहां भी स्थिति सामान्य नजर आ रही है। पहले दिन 50 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है। हालांकि प्रशासन ने 2 लाख श्रद्धालुओं को संभालने के इंतजाम किए थे।

रुद्राक्ष महोत्सव का आगाज

कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार से रुद्राक्ष महोत्सव का आगाज हो गया है। यह महोत्सव 3 मार्च तक चलेगा। इसके लिए श्री विठ्ठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने इस आयोजन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की हैं।

महोत्सव को लेकर दो दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, लेकिन इसके बाद पहले दिन आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम ही नजर आई।

naidunia_image

पंडाल और डोम में श्रद्धालुओं का डेरा

हालांकि सात दिन तक कथा सुनने वाले श्रद्धालुओं ने रविवार रात तक पंडाल और डोम में डेरा जमा लिया था। मंगलवार को कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पंडाल की भोजनशाला में श्रद्धालुओं को नुक्ती, मिक्चर, रोटी, सब्जी और खिचड़ी-चावल का प्रसाद वितरण किया।

naidunia_image

प्रसिद्ध भजन गायक देंगे प्रस्तुति

महोत्सव में 27 फरवरी और 1 मार्च को प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से 2 हजार से अधिक सेवादार व्यवस्था के लिए पहुंचे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

naidunia_image

चार लाख वर्ग फीट में पांच डोम और भव्य पंडाल

आयोजन के लिए यहां चार लाख वर्ग फीट में पांच डोम और भव्य पंडाल बनाए गए हैं। शिवमहापुराण समारोह को लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा पहले ही पार्किंग व्यवस्था और रूट डायवर्ट किया गया था।

भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हजारों की संख्या में पुलिस के जवान दिन-रात अपनी सेवा दे रहे हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन ने भी एक दर्जन से अधिक विभागों के आला अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

naidunia_image

भगवान शिव पर भरोसा करना वह आपको कामयाबी दिलाएगा: पं प्रदीप मिश्रा

कथा के पहले दिन पंडित मिश्रा ने कहा कि भगवान शिव के अनेक गुण हैं, लेकिन शांत रहना, समदर्शी, विनम्रता और निम्रलता आदि गुणों को श्रद्धालु ले लें, तो शिव की प्राप्ति हो सकती है। आपके जीवन में जब भी असफलता और निराश आए, तो भगवान शिव पर भरोसा करना वह आपको कामयाबी दिलाएगा।

naidunia_image

भगवान शिव की आराधना करने वाला भक्त कभी दुखी नहीं रहता है। जीवन में कोई जीव अकेला नहीं, कभी खुद को अकेला महसूस न करें, शुभकर्म में किसी के साथ का इंतजार न करें। अकेले भी कर्म, धर्म करने का मौका मिलता है, तो इसे गंवाना मत। शिव की आराधना कोई भी कर सकता है।

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsehore-extensive-administrative-arrangements-on-rudraksha-festival-in-kubreshwardham-number-of-devotees-decreased-8380834
#कबरशवरधम #म #रदरकष #महतसव #पर #वयपक #परशसनक #इतजम #शरदधलओ #क #सखय #घट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/sehore-extensive-administrative-arrangements-on-rudraksha-festival-in-kubreshwardham-number-of-devotees-decreased-8380834