0

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव का आखिरी दिन: कथा सुनने आए दो लोगों की मौत; पंडित मिश्रा बोले- हर दिन एक कन्या का होगा निशुल्क विवाह – Sehore News

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव का आज यानि सोमवार को आखिरी दिन है। इस दौरान रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु कथा सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। 25 फरवरी को शुरू हुए रुद्राक्ष महोत्सव का आज समापन है।

.

इससे पहले शनिवार को विठलेश सेवा समिति ने एक घोषणा की है। समिति अब धाम पर प्रतिदिन एक कन्या का निशुल्क विवाह करवाएगी। इस तरह साल भर में 365 से अधिक कन्याओं के विवाह होंगे।

पंडित मिश्रा ने शनिवार को कहा कि कुबेरेश्वरधाम रुद्राक्ष महोत्सव साल में एक बार भव्य आयोजन करता आ रहा है, जिसके कारण यहां पर सामूहिक रूप से विवाह सम्मेलन करने में परेशानी आएगी।

उन्होंने कहा कि,

विठलेश सेवा समिति की ओर से धाम पर प्रतिदिन एक कन्या का विवाह किया जाएगा।साल में करीब 365 से अधिक कन्याओं का निशुल्क विवाह किया जाएगा और कन्यादान भी किया जाएगा।

QuoteImage

कथा सुनने पहुंचे दो लोगों की मौत

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने आए एक युवक की रविवार को मौत हो गई। मृतक का नाम गोलू कोष्टा (25) है। वह जबलपुर का रहने वाला था। गोलू के रिश्तेदार राहुल कोष्टा ने बताया कि वह अपने चार साथियों के साथ कथा सुनने पहुंचा था। रविवार को तेज गर्मी के कारण उसे चक्कर आ गया और वह नीचे गिर पड़ा। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इससे पहले शनिवार को कानपुर से आए विजेंद्र नाम के शख्स की भी जान चली गई थी।

प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने अमेरिका से पहुंचा परिवार

कथा सुनने के लिए अमेरिका से भी परिवार पहुंचा है। अमेरिका से आए परिवार ने बताया कि वह प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए तमाम जगहों पर जाते हैं। उनकी कथा सुनकर एक अलग ही प्रकार की अनुभूति होती है। मन शांत हो जाता है। परिवार के लोगों ने बताया कि वह कथा समाप्त होने तक धाम के पास में ही होटल लेकर रह रहे हैं।

रोजाना लाखों लोग कथा सुनने कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

रोजाना लाखों लोग कथा सुनने कुबेरेश्वर धाम पहुंच रहे हैं।

रोजाना 10 लाख लोग पहुंच रहे हैं

कथा स्थल पर भीड़ का प्रबंधन चुनौती बन गया है। रोजाना 10 लाख लोग पहुंच रहे हैं। रविवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने दावा किया था कि आयोजन स्थल पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

कलेक्टर ने सीएमएचओ को चिकित्सा व्यवस्थाओं की निगरानी के निर्देश दिए थे। कथा स्थल पर एम्बुलेंस, मेडिकल स्टाफ और दवाओं की व्यवस्था का आदेश दिया गया था। मिनी आईसीयू की स्थापना भी की जानी थी, ताकि आपात स्थिति में मरीजों को फौरन इलाज मिल सके।

रोज 50 क्विंटल से अधिक रोटियों और 40 क्विंटल से अधिक खिचड़ी का वितरण हो रहा।

रोज 50 क्विंटल से अधिक रोटियों और 40 क्विंटल से अधिक खिचड़ी का वितरण हो रहा।

रोजाना 50 क्विंटल रोटियां, 40 क्विंटल खिचड़ी बन रही

कथा स्थल पर हर रोज 50 क्विंटल से अधिक रोटियों, 20 क्विंटल मिक्चर और 40 क्विंटल से अधिक खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा 20 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल मीठी बूंदी, दही की ठंडाई और नींबू पानी भी बांटा जा रहा है।

https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsehore%2Fnews%2Flast-day-of-rudraksha-festival-at-kubereshwar-dham-134573846.html
#कबरशवर #धम #म #रदरकष #महतसव #क #आखर #दन #कथ #सनन #आए #द #लग #क #मत #पडत #मशर #बल #हर #दन #एक #कनय #क #हग #नशलक #ववह #Sehore #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/sehore/news/last-day-of-rudraksha-festival-at-kubereshwar-dham-134573846.html