इंदौर विकास प्राधिकरण की प्लानिंग है कि आईएसबीटी के लोकार्पण के पहले या इसके साथ ही एजेंसी तय हो जाए। इंदौर विकास प्राधिकरण का दल वडोदरा और सूरत के बस स्टैंड संचालन की स्टडी करने गया था, जो वापस लौट आया है। जल्द ही डॉक्यूमेंट फाइनल कर टेंडर किए जाएंग
.
मामले में आईडीए के सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि, आईएसबीटी कुमेड़ी के संचालन के लिए बोर्ड बैठक में तय हुआ था कि मॉडल की स्टडी की जाए। उसके बाद टेंडर किए जाए। हमारी तरफ से एक दल वडोदरा का बस स्टैंड देखने के लिए भेजा गया था। वो बस स्टैंड पीपीपी मॉडल पर चल रहा है। उसकी शर्ती देखी गई है। इसी तरह सूरत का जो बस स्टैंड चल रहा है, उसकी शर्तें भी देखी गई है।
इस तरह एक बेहतर स्टडी कर डॉक्यूमेंट बनाने की तैयारी की जा रही है। हमारी कोशिश है कि, यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके। अच्छी सफाई हो। किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। इसके लिए एजेंसी लगती है। इसलिए एजेंसी को बस स्टैंड देने पर विचार चल रहा है।
दिसंबर महीने में बस स्टैंड बनने की पूरी डेडलाइन रखी है। कोशिश हो रही है कि तब तक एक एजेंसी भी आमंत्रित कर ली जाए, क्योंकि आईडीए के पास उतना मैन पावर नहीं है, इसलिए इसका बेहतर संचालन नहीं हो पाएगा। जिस दिन इसका लोकार्पण होगा। उसी दिन एजेंसी के हाथों में इसे बेहतर संचालन के लिए सौंप दिया जाए, ये हमारी कोशिश है।
#कमड़ #ISBT #क #सचलन #वडदरसरत #क #तरज #पर #हग #IDA #क #दल #दन #जगह #क #बस #सटड #क #सटड #कर #लट #अब #टडर #क #तयर #Indore #News
#कमड़ #ISBT #क #सचलन #वडदरसरत #क #तरज #पर #हग #IDA #क #दल #दन #जगह #क #बस #सटड #क #सटड #कर #लट #अब #टडर #क #तयर #Indore #News
Source link