0

कुम्हारी बस स्टैंड पर लोगों का चक्काजाम: तालाब में डूबे बच्चे का शव नहीं मिलने से नाराज थे, अधिकारियों के आश्वासन पर माने – Damoh News

जिले में शुक्रवार शाम ग्रामीणों ने कुम्हारी बस स्टैंड पर दमोह-कटनी हाईवे जाम कर दिया। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। दरअसल, 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम तालाब में डूबे किशोर का शव बरामद नहीं कर पाई। इससे लोगो

.

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीओपी प्रशांत सिंह सुमन मौके पर पहुंचे और स्थिति को समझाने का प्रयास किया। कुम्हारी पुलिस भी भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही। रात 8 बजे तक चला विरोध प्रदर्शन प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ। प्रशासन ने अन्य जिलों से गोताखोरों को बुलाने का आश्वासन दिया है, जो किशोर की तलाश में जुटेंगे। मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक दिन पहले तालाब में डूबा था बच्चा

बताया गया कि कलुआ गांव में गुरुवार दोपहर को मछली पकड़ने गए 14 वर्षीय बेड़ी (पिता राम सिंह आदिवासी) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना धदुवा तालाब की है, जहां बेड़ी अपने दो साथियों भरत बर्मन (35) और अंकुश (10) के साथ नाव में सवार होकर मछली पकड़ने गया था।

घटना का कारण नाव में मौजूद छेद बना, जिससे नाव पलट गई और बेड़ी तालाब में डूब गया। साथी भरत ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए। भरत ने तत्काल घटना की सूचना परिवार और पुलिस को दी।

#कमहर #बस #सटड #पर #लग #क #चककजम #तलब #म #डब #बचच #क #शव #नह #मलन #स #नरज #थ #अधकरय #क #आशवसन #पर #मन #Damoh #News
#कमहर #बस #सटड #पर #लग #क #चककजम #तलब #म #डब #बचच #क #शव #नह #मलन #स #नरज #थ #अधकरय #क #आशवसन #पर #मन #Damoh #News

Source link