कुलियों की समस्याएं सुन भावुक हुए भोपाल सांसद: आलोक शर्मा ने काम की कमी और अन्य मुद्दों पर की चर्चा, दिया आश्वासन – Bhopal News

कुलियों की समस्याएं सुन भावुक हुए भोपाल सांसद:  आलोक शर्मा ने काम की कमी और अन्य मुद्दों पर की चर्चा, दिया आश्वासन – Bhopal News

मंगलवार को भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान कुलियों की समस्याएं सुनी और उन्हें माला पहनाकर मिठाई खिलाई।

.

कुलियों ने सांसद को बताया कि आधुनिक रेलवे स्टेशनों पर पैसेंजर के ट्राली बैग लेकर चलने से उन्हें काम नहीं मिल रहा है। कई बार उन्हें खाली हाथ घर लौटना पड़ता है।

सांसद आलोक शर्मा ने जनसुनवाई के दौरान कुलियों की हर बात को ध्यानपूर्वक सुना।

कुलियों ने ये भी बताया कि अधिकांश के पास अपना मकान नहीं है और वे किराए पर रहते हैं। इसके साथ ही रेलवे की ओर से चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। सांसद शर्मा इन समस्याओं को सुनकर भावुक हो गए।

कुलियों ने सांसद द्वारा सम्मान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।

कुलियों ने सांसद द्वारा सम्मान दिए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया।

सांसद ने आश्वासन दिया कि वो इन मांगों को लेकर दिल्ली जाएंगे और रेल मंत्री से चर्चा करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबको मकान दिलाएंगे। उन्होंने महिला कुली ममता को भी आश्वासन दिया कि उनकी मांग को उचित फोरम पर उठाया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने डीआरएम भोपाल से भी कुलियों की समस्याओं पर चर्चा की।

#कलय #क #समसयए #सन #भवक #हए #भपल #ससद #आलक #शरम #न #कम #क #कम #और #अनय #मदद #परक #चरच #दय #आशवसन #Bhopal #News
#कलय #क #समसयए #सन #भवक #हए #भपल #ससद #आलक #शरम #न #कम #क #कम #और #अनय #मदद #परक #चरच #दय #आशवसन #Bhopal #News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *