छतरपुर में जमीन विवाद में दो लोगों ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट की। आरोपी हथियार लेकर बाइक से आया और मारपीट कर धमकी देते हुए वहां से रवाना हो गया। मामला दो दिन पुराना है, जिसका सीसीटीवी शनिवार को सामने आया। पुलिस ने मामले में फरियादी के शि
.
फरियादी श्रीकांत शुक्ला (24) निवासी पंचवटी कॉलोनी महर्षि विद्या मंदिर के पास देरी रोड ने पुलिस को बताया कि वह मथुरा-वृंदावन में रहकर एक कंपनी में नौकरी करता है। काम के सिलसिले में छतरपुर अपने घर आया था। गुरुवार दोपहर माता-पिता घर पर नहीं थे। मैं अपनी दादी और बहन घर पर था। तभी सर्वेश द्विवेदी और सत्येंद्र द्विवेदी कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसे और उसे गाली गलौज करते हुए मारपीट की। पैसों की मांग की। उन्होंने पहले भी मुझे धमका कर पुराने लेनदेन को लेकर 20 हजार रुपए लिए थे। इस बार मैंने पैसे देने से मना किया तो उन्होंने मारपीट की है।
शुक्रवार को थाने में एफआईआर दर्ज कराई
माता-पिता के लौटने के बाद हमने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हथियार लेकर घर में घुसे आरोपी।
श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि हमने आरोपियों से जमीन खरीदी थी। जिसके पैसे दे दिए थे उसके बाद भी वो और रुपए की मांग करते हैं। युवक ने आरोप लगाया है कि 2 दिन से पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपियों को एक या दो दिन में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#कलहड #लकर #घर #म #घस #बदमश #रपय #क #मग #करत #हए #क #मरपट #CCTV #आय #समन #FIR #दरज #Chhatarpur #News
#कलहड #लकर #घर #म #घस #बदमश #रपय #क #मग #करत #हए #क #मरपट #CCTV #आय #समन #FIR #दरज #Chhatarpur #News
Source link