0

कुल्हाड़ी से हमले में दंपति घायल: जमीन को लेकर हुआ विवाद; बड़े भाई और भतीजे ने की मारपीट – Satna News

सतना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में पति-पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया गया। दोनों को गंभीर चोट आई हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

.

जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम बराकला में रविवार की दोपहर दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर हुए विवाद में राकेश सिंह पिता साहब दीन सिंह (43) और राकेश की पत्नी सुमित्रा सिंह (40) निवासी मुख्त्यारगंज सतना गंभीर रूप से घायल हो गए।

बताया जाता है कि बराकला में राकेश का पैतृक घर और जमीन है, लेकिन वह सतना में रहता है जबकि उसके बड़े भाई चंद्रकांत सिंह गांव में रहते हैं। शनिवार को सुमित्रा ने गांव में अपने घर के सामने की जमीन पर बाड़ी लगा दी थी और लौट कर सतना आ गई थी। रविवार की सुबह जब राकेश और सुमित्रा वापस गांव पहुंचे तो वहां से बाड़ी गायब दिखी। इस बारे में जानकारी लेने के लिये जब वे अपने भाई चंद्रकांत सिंह के यहां गए तो चंद्रकांत की पत्नी ने गाली-गलौज शुरू कर दिया।

इसी बीच चंद्रकांत और उसके बेटे सचिन ने राकेश और सुमित्रा पर कुल्हाड़ी व रॉड से हमला कर दिया। घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई है। पुलिस घायलों के बयान लेकर जांच कर रही है।

#कलहड़ #स #हमल #म #दपत #घयल #जमन #क #लकर #हआ #ववद #बड़ #भई #और #भतज #न #क #मरपट #Satna #News
#कलहड़ #स #हमल #म #दपत #घयल #जमन #क #लकर #हआ #ववद #बड़ #भई #और #भतज #न #क #मरपट #Satna #News

Source link