0

कुशाभाऊ ठाकरे-सुंदरलाल पटवा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई: बीजेपी जिलाध्यक्ष बोले- दोनों राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होकर काम करते थे – Raisen News

रायसेन भाजपा कार्यालय में शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे और पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की पुण्य तिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय ठाकरे जी और स्व पटवा जी का हमारे प्रदेश के लिए हमेशा सम

.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी पुण्य आत्माओं की पुण्यतिथि पर हमें उनको याद करने का सौभाग्य मिला है। निश्चित ही हम उनके बताए मार्ग पर चलकर भारतीय जनता पार्टी की मजबूती और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि दोनों ही पितृ पुरुष हमेशा कार्यकर्ताओं को याद आते रहेंगे। उन्होंने जमीन पर रहकर पार्टी की जो सेवा की है और राष्ट्रनिर्माण में जो भूमिका निभाई है, उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता, सादगी पूर्ण उन्होंने अपना जीवन व्यतीत करते हुए पूरा जीवन पार्टी की सेवा में समर्पित कर दिया।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राकेश तोमर, महामंत्री राजेश पंथी, मंत्री बृजेश चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष आदित्य शर्मा, साचेत मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, कार्यालय मंत्री जीतू ठाकुर, मीडिया प्रभारी सीएल गौर, सहित अनेक भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता मौजूद थे।

#कशभऊ #ठकरसदरलल #पटव #क #पणयतथ #पर #शरदधजल #अरपत #क #गई #बजप #जलधयकष #बल #दन #रषटर #नरमण #क #लए #समरपत #हकरकमकरत #थ #Raisen #News
#कशभऊ #ठकरसदरलल #पटव #क #पणयतथ #पर #शरदधजल #अरपत #क #गई #बजप #जलधयकष #बल #दन #रषटर #नरमण #क #लए #समरपत #हकरकमकरत #थ #Raisen #News

Source link