0

कुशा के तलाक के बाद परिवार ने सहन किए ताने: एक्ट्रेस की मां बोलीं- घर से निकलने में डरती थी, लोग कुछ भी सवाल करते थे

35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कुशा कपिला ने साल 2023 में अपने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक लिया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लोगों ने उन्हें चीटर तक कहा था। अब हाल ही में कुशा की मां, रिता कपिला, ने एक इंटरव्यू में अपनी बेटी के तलाक के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पहले लोग ताने देते थे, लेकिन अब सब उनकी तारीफ करते हैं।

बीए पेरेंट यार शो में बात करते हुए कुशा कपिला की मां रिता कपिला ने कहा, ‘मैं हमेशा मंदिर जाती हूं, लेकिन धीरे-धीरे नेगेटिव कमेंट्स बढ़ने लगे तो मैं बहुत जल्दी मंदिर जाने लगी, ताकि कोई मुझसे कुछ न कहे। फिर एक दिन एक महिला ने मुझसे कुछ ऐसा कह दिया, जिससे मैं बहुत डर गई और रोने लगी। तब कुशा के पापा ने मुझसे कहा कि लोगों की बातों पर क्यों ध्यान देती हो और जिनका नाम होता है, उनकी बातें भी की जाती हैं।’

कुशा की मां ने आगे कहा, ‘फिर मैं मंदिर गई तो उस महिला ने मुझसे माफी मांगी, तो मैंने भी कहा कोई बात नहीं। हां, शुरुआत में डर लगता था, लेकिन फिर धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो गया। वो कहते हैं न, कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। आज लोग कुछ नहीं कहते, सभी काम की तारीफ करते हैं। अब कोई नेगेटिव बातें नहीं करते। अब सिर्फ यह देखा जाता है कि आप कितना बढ़ रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं।’

कुशा कपिला की मानें तो शुरुआत में उन्हें बहुत डर लगता था। वह सोचती थीं कि तलाक का असर उनकी मां की सोशल लाइफ पर पड़ेगा। वह लोगों से कहती थीं कि प्लीज कुछ भी कमेंट्स न करें।

2023 में हुआ था कुशा और जोरावर का तलाक एक्ट्रेस कुशा कपिला ने 2017 में जोरावर अहलूवालिया से शादी की थी। लेकिन शादी के छह साल बाद, 2023 में दोनों का तलाक हो गया। अब कुशा ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि 2023 में उन्हें अपने पति जोरावर अहलूवालिया से तलाक की खबर सबको बतानी पड़ी, क्योंकि एक मीडिया कंपनी को इसके बारे में पता चल गया था। उस कंपनी ने उन्हें दो दिन का समय दिया था।’ पूरी खबर पढ़ें..

कुशा इन फिल्मों में आ चुकी हैं नजर ​​​​​​​बता दें, कुशा कपिला थैंक यू फॉर कमिंग, सुखी, सेल्फी और प्लान ए प्लान बी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link
#कश #क #तलक #क #बद #परवर #न #सहन #कए #तन #एकटरस #क #म #बल #घर #स #नकलन #म #डरत #थ #लग #कछ #भ #सवल #करत #थ
2024-12-13 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkusha-kapila-her-mom-open-up-about-family-facing-difficult-time-after-her-divorce-social-media-comments-134110547.html