0

कूट्जी पर लगा जुर्माना, डिमेर‍िट अंक भी मिला: भारत से चौथे टी-20 में अंपायर के फैसले पर असहमति जताई; एडवर्ड्स-महमूद पर भी जुर्माना

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अंपायर के वाइड बॉल के करार देने पर कूट्जी निराश दिखे।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कूट्जी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उनकी मैच फीस में 50% की कटौती की गई है, जबकि एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।

24 साल के कूट्जी ने शुक्रवार, 15 नवंबर को भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग में चौथे टी-20 के दौरान अंपायर के एक फैसले पर नराजगी जाहिर की थी। क्योंकि, भारतीय पारी के 15वें ओवर में फील्ड अंपायर ने उनकी बॉल को वाइड करार दिया था।

कूट्जी के अलावा, ICC ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज गेंदबाज सुफियान महमूद पर भी जुर्माना लगाया है।

ICC ने इस पोस्ट के जरिए कूट्जी, एडवर्ड्स और महमूद के खिलाफ एक्शन की जानकारी दी।

ICC ने इस पोस्ट के जरिए कूट्जी, एडवर्ड्स और महमूद के खिलाफ एक्शन की जानकारी दी।

रेफरी ने फटकार भी लगाई मामले के बाद कूट्जी ने मैच रेफरी के सामने अपनी गलती मानी और सजा को भी स्वीकार कर लिया। इसमें उन्हें आधिकारिक तौर पर उनको फटकार भी मिली है। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 135 रन से जीत लिया और 4 मैचों की टी-30 सीरीज मे 3-1 की जीत हासिल की।

आखिरी मुकाबले में कूट्जी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 42 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया।

नीदरलैंड-ओमान मैच : 2 खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा नीदरलैंड-ओमान तीसरा टी-20 अल अमीरात में खेला गया। इस मुकाबले में हिस्सा ले रहे 2 खिलाड़ियों पर अलग-अलग 2 मामलों के लिए जुर्माना लगाया गया। दोनों मामले नीदरलैंड की पारी के दौरान हुए।

आगे 2 पॉइंट्स में जानिए क्या हुआ…

  • एडवर्ड्स ने अंपायर को बल्ला दिखाया नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को आर्टिकल 2.8 और 2.2 का दोषी पाया गया। एडवर्डस lbw होने के बाद अंपायर को बल्‍ला दिखाता दिखे थे। ज‍ब वे डगआउट लौट रहे थे, तो उन्‍होंने अपना बल्‍ला और ग्‍लव्‍स डगआउट में फेंका, जहां पर उन्हें दो डिमेरिट अंक मिले। उन्‍हें मैच फीस का 10% जुर्माना भी लगा।
  • महमूद ने बल्लेबाज को बाहर जाने का इशारा किया ओमान के तेज गेंदबाज सुफियान महमूद ने डच बैटर तेजा निदामानुरु को आउट किया और उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा करते दिखे। दोनो खिलाड़‍ियों ने अपनी गलती मानी और मैच रेफरी नीयामुर रशीद को कोई आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। नीदरलैंड्स यह सीरीज 2-1 से जीत ली।

—————————————————-

टी-20 क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2024 के लिए बंगाल टीम में चुने गए हैं। शमी ने कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी से वापसी की। शमी टखने की चोट के कारण एक साल से क्रिकेट से दूर रहे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link
#कटज #पर #लग #जरमन #डमरट #अक #भ #मल #भरत #स #चथ #ट20 #म #अपयर #क #फसल #पर #असहमत #जतई #एडवरडसमहमद #पर #भ #जरमन
[source_link