कूनो पार्क प्रबंधन दो साल से बाड़े में रह रहे चीतों में से 5 को खुले जंगल में छोड़ने की तैयारी कर चुका है। पांच फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में तीन नर और दो मादा चीतों को जंगल में आजाद किया जाएगा।
.
अब तक 12 चीते जीवितः नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 20 चीतों में से फिलहाल 12 जीवित हैं। इनमें से दो चीते, अग्नि और वायु, पहले ही खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं। वहीं, पांच चीते बड़े बाड़े में हैं।
#कन #बड #म #बद #चत #खल #जगल #म #छड #जएग #Sheopur #News
#कन #बड #म #बद #चत #खल #जगल #म #छड #जएग #Sheopur #News
Source link