0

कृषि उपज मंडी सचिव की अपील: अपनी फसल मंडी में ही लाकर बेचें बुरहानपुर जिले के किसान – Burhanpur (MP) News

कृषि उपज मंडी समिति बुरहानपुर के सचिव हरेंद्र सिंह सिकरवार ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वह अपनी फसल बुरहानपुर, उपमंडी तुकईथड़ में ही ले जाकर बेचें।

.

उन्होंने कहा- मंडी, उपमंडी में दोपहर 12 बजे से नियमित रूप से अधिसूचित कृषि उपज की नीलामी व्यवस्था होती है। मंडी, उप मंडी में फसल बेचकर अनुबंध पर्ची मंडी समिति से पक्का बिल लेकर नगद भुगतान प्राप्त करें। किसान अपनी फसल का विक्रय कर भुगतान के जोखिम, अन्य होने वाली परेशानी से बचें।

मंडी के संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि अपनी उपज का क्रय विक्रय मंडी या उप मंडी के प्रांगण के बाहर करने पर भविष्य में उपज के भुगतान का जोखिम होने पर मंडी समिति बुरहानपुर की कोई जवाबदारी नहीं होगी।

गौरतलब है कि, कुछ माह पहले फोपनार सहित आसपास के किसानों के साथ महाराष्ट्र के एक डॉक्टर ने धोखा किया था। किसानों की शिकायत के बाद उसके खिलाफ केस भी दर्ज किया था। वह अब भी फरार चल रहा है। किसानों के साथ करीब 3 करोड़ की उपज की ठगी की गई थी। इसलिए, मंडी समिति की ओर से अपील जारी की गई है कि किसान अपनी उपज मंडी में ही लाकर बेचें।

#कष #उपज #मड #सचव #क #अपल #अपन #फसल #मड #म #ह #लकर #बचबरहनपर #जल #क #कसन #Burhanpur #News
#कष #उपज #मड #सचव #क #अपल #अपन #फसल #मड #म #ह #लकर #बचबरहनपर #जल #क #कसन #Burhanpur #News

Source link