चित्रकूट में राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख की 15वीं पुण्यतिथि पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां तेज हो गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 फरवरी को यहां आ रहे हैं।
.
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरआई के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ. अभय महाजन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम दीन दयाल शोध संस्थान के उद्यमिता विद्यापीठ परिसर में 25 से 27 फरवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा। अंतिम दिन राष्ट्रीय विचार गोष्ठी में गृहमंत्री शाह शामिल होंगे। कार्यक्रम के अनुसार वे दोपहर 2:55 बजे चित्रकूट पहुंचेंगे और 3:55 बजे वापस रवाना हो जाएंगे।
प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू शामिल होंगे अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही बैठक व्यवस्था और वीआईपी प्रवेश द्वार की तैयारियों को भी परखा। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू भी शामिल होंगे। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
#कदरय #गहमतर #अमत #शह #क #चतरकट #दर #ननज #दशमख #क #पणयतथ #पर #क #आएग #मरर #बप #भ #हग #मजद #Satna #News
#कदरय #गहमतर #अमत #शह #क #चतरकट #दर #ननज #दशमख #क #पणयतथ #पर #क #आएग #मरर #बप #भ #हग #मजद #Satna #News
Source link