0

केंद्रीय टीम करेगी हर वार्ड और गली-मोहल्ले का निरीक्षण: बुरहानपुर निगम आयुक्त ने स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए बनाई टीम – Burhanpur (MP) News

स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के लिए नगर निगम ने तैयारियां तेज की।

बुरहानपुर नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों में जुट गया है। निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में केंद्रीय टीम का दौरा संभव है।

.

आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सहायक आयुक्त स्वर्णिका वर्मा भी मौजूद रहीं। श्रीवास्तव ने कहा कि निकाय के पदाधिकारियों और कर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। ये टीमें स्कूल, कॉलेज, पार्क, मॉल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर काम करेंगी।

हर वार्ड और गली-मोहल्ले का निरीक्षण करेगी टीम नगर निगम ने बेहतर रैंकिंग के लिए कई कदम उठाए हैं। शहर में साफ-सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। 2023 से भी बेहतर स्थान प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। केंद्रीय टीम हर वार्ड और गली-मोहल्ले का निरीक्षण करेगी। टीम लोगों से सीधे फीडबैक भी लेगी। निगम ने जनता से फीडबैक लेने के लिए पोस्टर-बैनर लगाए हैं। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से भी प्रचार किया जा रहा है।

ये मौजूद रहे- आयुक्त ने स्वच्छता से जुड़ी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी गणेश पाटिल, उमेश सारवान, सेक्टर अधिकारी राजू पन्ना, अप्पू जंगाले समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

#कदरय #टम #करग #हर #वरड #और #गलमहलल #क #नरकषण #बरहनपर #नगम #आयकतन #सवचछत #रकग #सधरन #क #लए #बनई #टम #Burhanpur #News
#कदरय #टम #करग #हर #वरड #और #गलमहलल #क #नरकषण #बरहनपर #नगम #आयकतन #सवचछत #रकग #सधरन #क #लए #बनई #टम #Burhanpur #News

Source link