0

केंद्रीय बजट से किसान, युवा, गरीब सभी को फायदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री कुलस्ते बोले- यह बजट विकसित भारत 2047 का रोडमैप – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में सोमवार को हुई भाजपा की बजट संगोष्ठी में पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्र सरकार के बजट को विकसित भारत की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वहारा वर्ग के लिए समर्पित है, जिसमें एमएसएमई, किसान, युवा, महिलाएं

.

कुलस्ते ने बताया कि बजट में किसानों की आय बढ़ाने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर रोजगार के नए अवसर सृजित करने की योजना है। गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना में पर्याप्त बजट का आवंटन किया गया है। उन्होंने 12 लाख रुपए तक की आय को टैक्स-फ्री करने के प्रावधान को आम आदमी के लिए बड़ी राहत बताया।

महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यदि महंगाई बढ़ी है तो लोगों की आमदनी में भी वृद्धि हुई है। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, व्यवसायी, अधिवक्ता, शिक्षाविद, डॉक्टर और विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे। भाजपा अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, विधायक गौरव सिंह पारधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

#कदरय #बजट #स #कसन #यव #गरब #सभ #क #फयद #परव #कदरय #मतर #कलसत #बल #यह #बजट #वकसत #भरत #क #रडमप #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#कदरय #बजट #स #कसन #यव #गरब #सभ #क #फयद #परव #कदरय #मतर #कलसत #बल #यह #बजट #वकसत #भरत #क #रडमप #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link