गुजरात में व्यापार कर रहे मप्र के लोग अपनी जन्मभूमि में कराएंगे बोर
.
ग्राउंड वाटर लेबल सुधारने के लिए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल की ओर से शुरू किए गए कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान के तहत मप्र में 15 हजार ऐसे बोर कराए जाएंगे, जिनसे बारिश का पानी जमीन में उतारा जाएगा। यह बोरवेल गुजरात में रहकर व्यापार करने वाले मप्र के कारोबारी अपने खर्च पर अपनी जन्मभूमि वाले गांव, कस्बे और शहर में कराएंगे।
गुरुवार को नई दिल्ली स्थित श्रमशक्ति भवन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल, मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल की मौजूदगी में त्रिपक्षीय बैठक हुई।
कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान सतना से शुरू
कर्मभूमि से जन्मभूमि अभियान के तहत गुजरात, मप्र और राजस्थान में बारिश के पानी को भू-जल के रूप में भंडारित करने की क्षमता बढ़ाने के अभियान पर तीनों राज्यों ने विस्तार से चर्चा की। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मप्र में इस अभियान के तहत सतना जिले में काम शुरू हो गया है।
सरकारी धन खर्च किए बिना गुजरात में व्यापार करने वाले हमारे व्यापारी ही अपनी जन्मभूमि वाले गांव में यह काम कराएंगे। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जलसंचय संकल्प को जन-आंदोलन बनाने के लिए‘कर्मभूमि से जन्मभूमि’ कार्यक्रम की योजना बनाई गई है।
#कदरय #मतर #क #सथ #मधयपरदशरजसथन #क #सएम #क #बठक #मखयमतर #न #कह #बरश #क #पन #जमन #म #उतरन #परदश #म #हजर #बर #कए #जएग #Bhopal #News
#कदरय #मतर #क #सथ #मधयपरदशरजसथन #क #सएम #क #बठक #मखयमतर #न #कह #बरश #क #पन #जमन #म #उतरन #परदश #म #हजर #बर #कए #जएग #Bhopal #News
Source link