जयश्री गायत्री फूड्स में मीडिया के सवालों से बचते केंद्रीय मंत्री पासवान।
आगर मालवा में मंगलवार को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण और उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की।
.
मीडिया से बातचीत में पासवान ने कहा कि उनके जीवन में हमेशा माता रानी और महादेव का आशीर्वाद रहा है। उन्होंने कहा कि आज वे कुछ मांगने नहीं आए हैं। वे सिर्फ माता रानी द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए धन्यवाद करने आए हैं।
पासवान ने बताया कि वे अक्सर पूरी आस्था और विश्वास के साथ मंदिर आते हैं। उनकी कामना है कि देश और देशवासी खुश रहें। साथ ही प्रधानमंत्री की देश के लिए जो सोच है, वह पूरी हो।
मां बगलामुखी को भेंट चढ़ाते केंद्रीय मंत्री पासवान और उनका परिवार।
जयश्री गायत्री फूड्स मामले में नहीं दिया जवाब
इस दौरान जब मीडिया ने जयश्री गायत्री फूड्स प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पायल मोदी के जहर खाने की घटना पर सवाल किया, तो पासवान ने इस विषय पर चर्चा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह इस विषय पर चर्चा का उचित स्थान नहीं है।

अपने परिवार के साथ मां के दर्शन करते केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान।
#कदरय #मतर #चरग #पसवन #न #कए #म #बगलमख #क #दरशन #आगर #मलव #दर #पर #मदर #म #परवर #सग #पहच #बल #सरफ #धनयवद #करन #आय #ह #Agar #Malwa #News
#कदरय #मतर #चरग #पसवन #न #कए #म #बगलमख #क #दरशन #आगर #मलव #दर #पर #मदर #म #परवर #सग #पहच #बल #सरफ #धनयवद #करन #आय #ह #Agar #Malwa #News
Source link