दीपावली में लोगों को उपहार बांटते केंद्रीय मंत्री।
केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने गुरुवार को दीपावली पर्व आदिवासी बस्ती में पहुंचकर मनाया। उन्होंने ग्राम पंचायत बिलगाएं में आदिवासी बस्तियों में लोगों को मिठाई और पूजन सामग्री बांटी। आदिवासी महिलाओं को पूजा का सामान भेंट किया और आपसी सौहार्द के
.
डॉ. वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दीपावली साल का सबसे बड़ा त्यौहार है। समाज के सभी वर्गों के लोग आपस में मिलजुल कर यह त्यौहार मनाते हैं। सामाजिक सद्भाव की अवधारणा के चलते गुरुवार को आदिवासी बस्ती में महिलाओं को पूजन सामग्री के साथ दिए और मिठाई बांटी।
केंद्रीय मंत्री ने आदिवासी मोहल्ले में लोगों को दी दीपावली की शुभकामनाएं।
इस दौरान आदिवासी बस्ती मोहल्ले के लोगों से मिल जुलकर शांति पूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की बात कही। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर में भ्रमण किया। उन्होंने सड़क किनारे दिए और पूजन सामग्री बेच रहे फुटकर दुकानदारों से खरीदारी की। छोटे-छोटे दुकानदारों से सामान खरीद कर उनका प्रोत्साहन किया।
उन्होंने कहा कि दीपावली पर्व पर सड़क किनारे दुकान लगाकर पूजन सामग्री और प्रतिमाएं बेच रहे दुकानदारों से सामान खरीद कर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देना चाहिए। ताकि छोटे-छोटे दुकानदार को प्रोत्साहन मिले और वे अपने परिवार के साथ त्योहार मना सकें। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, सुरेश दौंदेरिया, प्रमोद पटसारिया, इंद्र विक्रम सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
#कदरय #मतर #न #आदवस #बसत #म #मनई #दपवल #महलओ #क #बट #पजन #समगर #और #मठई #फटपथ #पर #बठ #दकनदर #स #खरद #समन #Tikamgarh #News
#कदरय #मतर #न #आदवस #बसत #म #मनई #दपवल #महलओ #क #बट #पजन #समगर #और #मठई #फटपथ #पर #बठ #दकनदर #स #खरद #समन #Tikamgarh #News
Source link