केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (शनिवार) एक दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आए। उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया, साथ ही शोकाकुल परिवारों से भी मिले। शिवपुरी की सीमा में प्रवेश करने से पहले सिंधिया मोहना के दोरार गांव मृतक ना
.
बता दें कि शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ गांव में मंगलवार को ग्वालियर संभाग के मोहना के दोरान के रहने वाले नारद जाटव की हत्या कर दी गई थी। आज सिंधिया ने दोरार गांव पहुंचकर नारद जाटव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। मंत्री ने नारद जाटव की मां से कहा, ‘तुम चिंता मत करो, यह अन्याय जो जाटव परिवार के साथ हुआ है, सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जा रही है और तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा।’
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, मांगे सुझाव केंद्रीय मंत्री श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय भी पहुंचे। उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से चर्चा कर उनका हाल-चाल जाना। इसके बाद महाविद्यालय प्रशासन एवं प्रबुद्धजन के साथ बैठक की। कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने में प्रबुद्धजनों को आगे आना चाहिए। इस दौरान सभी से चर्चा करते हुए सुझाव भी मांगे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले खंड में हमारी बिल्डिंग तैयार होकर जीवित रूप में आ गई है। 300 बिस्तरी अस्पताल संचालित हो रहा है। अब दूसरे खंड में 350 बिस्तर बढ़ाने और MBBS सीट 100 से 150 करने, 60 करोड़ का बजट स्वीकृत कराने, क्रिटिकल केयर, नर्सिंग हॉस्टल स्वीकृत होकर निर्माणाधीन स्थिति में है। तीसरे खंड में बॉयज हॉस्टल (130), गर्ल्स हॉस्टल (120), सीटी स्कैन मशीन,एम आर आई मशीन, 10 बैड का गायनिक में ICU, शव वाहन, एम्बुलेंस आदि की उपलब्धता रहेगी।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सांसद निधि से मेडिकल कॉलेज को एम्बुलेंस देने की बात कही। कहा कि जन सहयोग से रैन बसेरा बनाने पर विचार करें। इस दौरान सिंधिया ने मेडिकल कॉलेज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया।
ट्रैक्टर पर हुए सिंधिया सवार केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने शिवपुरी नगर पालिका को सांसद निधि से दी 9 ट्रैक्टर की सौगात दी। जनसंपर्क कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान खुद ने भी ट्रैक्टर चलाकर देखा। इस दौरान उनके साथ विधायक देवेन्द्र जैन और नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी ट्रैक्टर पर सवार हुईं। ट्रैक्टरों से नगर पालिका शहर में पेयजल वितरण, साफ-सफाई का कार्य करेगी।
देखिए तस्वीरें…
#कदरय #मतर #सधय #क #शवपर #दर #मत #नरद #जटव #क #परवर #स #मल #ससद #नध #स #नप #क #दए #टरकटर #क #हर #झड #दखई #Shivpuri #News
#कदरय #मतर #सधय #क #शवपर #दर #मत #नरद #जटव #क #परवर #स #मल #ससद #नध #स #नप #क #दए #टरकटर #क #हर #झड #दखई #Shivpuri #News
Source link