केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फर्जी लेटर बनाया।
शिवपुरी के बामौरकां थाना क्षेत्र में दो लोगों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का फर्जी पत्र तैयार कर शासकीय उचित मूल्य की दुकान हड़पने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
.
वनोपज सहकारी समिति लखारी के प्रबंधक रोशन लाल लोधी की शिकायत पर यह मामला सामने आया। शिकायत के अनुसार, नया गांव बिजरावन के करन सिंह लोधी और उसके भतीजे लोकपाल लोधी ने मिलकर यह साजिश रची। करन सिंह ने पहले एक शराब की दुकान बंद करवाने के लिए मंत्री सिंधिया से वास्तविक पत्र प्राप्त किया था। इसी पत्र का दुरुपयोग करते हुए दोनों आरोपियों ने एक फर्जी पत्र तैयार किया, जिसमें उचित मूल्य की दुकान आवंटित करने का जिक्र था।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
थाना प्रभारी नीतू सिंह धाकड़ के अनुसार जांच में पत्र के फर्जी होने की पुष्टि हुई है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोषियों को कानून के कटघरे में लाया जाएगा।
#कदरय #मतर #सधय #क #फरज #लटर #बनकर #क #धखधड #सरकर #रशन #क #दकन #अपन #नम #करवई #द #आरप #फरर #Shivpuri #News
#कदरय #मतर #सधय #क #फरज #लटर #बनकर #क #धखधड #सरकर #रशन #क #दकन #अपन #नम #करवई #द #आरप #फरर #Shivpuri #News
Source link