0

केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए कल से रजिस्ट्रेशन शुरू: बाल वाटिका से कक्षा-एक तक के लिए 21 मार्च तक भरें फॉर्म – Bhopal News

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। बाल वाटिका और कक्षा-एक में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से शुरू हो रहे हैं, अभिभावक इन कक्षाओं में बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए 21 मार्च तक ऑनलाइन आ

.

केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे को पढ़ाने के इच्छुक अभिभावक केवी संगठन की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकेंगे। पहली कक्षा की प्रोविजनल लिस्ट 25 मार्च को जारी होगी। बाल वाटिका की पहली प्रोविजनल लिस्ट 26 मार्च को जारी की जाएगी। बाल वाटिका-2, कक्षा दूसरी और अन्य कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन 2 से 11 अप्रैल तक चलेगा।

प्रवेश के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। बाल वाटिका-1 में तीन से चार वर्ष, बाल वाटिका-2 में चार से पांच वर्ष और बाल वाटिका-3 में पांच से छह वर्ष के बच्चों को प्रवेश मिलेगा। कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बच्चों की उम्र छह से आठ साल के बीच होनी चाहिए। संगठन ने सलाह दी है कि एक बच्चे के लिए एक ही विद्यालय में कई आवेदन जमा न करें। ऐसा करने पर केवल अंतिम पंजीकरण फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।

आवेदन के लिए यह तैयारी रखें

  • सिम कार्ड वाला एक मान्य मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • एक वैध ईमेल पता होना चाहिए।
  • प्रवेश के इच्छुक बच्चे का एक डिजिटल फोटोग्राफ या फोटो का स्कैन (अधिकतम 256KB साइज का JPG फाइल) होना चाहिए।
  • बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र का स्कैन (अधिकतम 256KB का JPEG या PDF फाइल) होना चाहिए।
  • आप आर्थिक रूप से कमजोर/गरीबी रेखा के नीचे (ईडब्ल्यूएस/बीपीएल) वर्ग के अंतर्गत आवेदन कर रहे हैं, तो सरकार द्वारा जारी ईडबल्यूएस/बीपीएल प्रमाण पत्र का विवरण दें।
  • माता/पिता के स्थानांतरण का विवरण देना होगा और सेवा श्रेणी (यदि लागू है) का आवेदन पत्र में उपयोग किया जाना है।

ऐसी रहेगी एडमिशन प्रक्रिया

  • अभिभावकों को सबसे पहले ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। फर्स्ट टाइम यूजर्स को साइन अप कर अपनी जानकारी भरनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एडमिशन एप्लीकेशन पोर्टल पर जाकर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। इसमें छात्र और अभिभावकों की डिटेल, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स और पसंदीदा स्कूल की जानकारी शामिल है।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट जरूर रख लें।
  • सभी आवेदनों के बाद एक प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। चयनित छात्रों के नाम इस लिस्ट में शामिल होंगे।
  • एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
  • जब तक आपको ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल से एप्लीकेशन सबमिशन कोड प्राप्त नहीं होता है तब तक आपका आवेदन जमा (सबमिट) नहीं हुआ है और आपका आवेदन विवरण केविसं को दिखाई नहीं देगा।

#कदरय #वदयलय #म #एडमशन #क #लए #कल #स #रजसटरशन #शर #बल #वटक #स #ककषएक #तक #क #लए #मरच #तक #भर #फरम #Bhopal #News
#कदरय #वदयलय #म #एडमशन #क #लए #कल #स #रजसटरशन #शर #बल #वटक #स #ककषएक #तक #क #लए #मरच #तक #भर #फरम #Bhopal #News

Source link