केंद्रीय विद्यालय इंदौर क्रमांक 1 में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विजेता प्रतिभागियों को मेडल और पुरस्कार से किया सम्मानित किया गया।
.
कार्यक्रम का शुभारंभ एनसीसी कैडेट्स द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ l मुख्य अतिथि आरती बाजपेयी थींl प्राचार्य सुधीर बाजपेयी ने खेल उत्सव के आरंभ की घोषणा करते हुए खेलों के महत्त्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की स्पोर्ट्स कैप्टन निदा खान ने सभी छात्रों को खेल भावना की शपथ दिलाई l प्राथमिक छात्रों ने लेमन रेस, बोरी दौड़, 50 मीटर, 80 मीटर दौड़ में भाग लिया l वरिष्ठ छात्रों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़, रिले रेस, भाला फेंक, गोला फेंक, बास्केटबाल, वालीबाल इत्यादि खेलों का आयोजन हुआ l सभी विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण-पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. हरिओम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आरती बाजपेयी, अध्यक्षता प्राचार्य सुधीर बाजपेयी ने की l उपप्राचार्य निरंजना सक्सेना, रूपाली यादव कार्यक्रम में उपस्थित रहीं l कार्यक्रम का संचालन एचयू सिद्दीकी द्वारा किया गया। मंगल परमार ने आभार माना।
प्रमाण-पत्र के साथ विजेता बच्चे।
#कदरय #वदयलय #इदर #करमक #म #वरषक #खल #उतसव #वजत #परतभगय #क #मडल #और #परसकर #स #कय #सममनत #परमणपतर #भ #दए #Indore #News
#कदरय #वदयलय #इदर #करमक #म #वरषक #खल #उतसव #वजत #परतभगय #क #मडल #और #परसकर #स #कय #सममनत #परमणपतर #भ #दए #Indore #News
Source link